नगालैंड उपचुनावः विधानसभा की दो सीटों पर दोपहर एक बजे तक 67.92 प्रतिशत मतदान

By भाषा | Published: November 3, 2020 03:47 PM2020-11-03T15:47:25+5:302020-11-03T15:47:25+5:30

Nagaland by-election: 67.92 percent polling in two assembly seats till 1 pm | नगालैंड उपचुनावः विधानसभा की दो सीटों पर दोपहर एक बजे तक 67.92 प्रतिशत मतदान

नगालैंड उपचुनावः विधानसभा की दो सीटों पर दोपहर एक बजे तक 67.92 प्रतिशत मतदान

कोहिमा, तीन नवंबर नगालैंड में विधानसभा की दो सीटों के लिए मंगलवार को शुरू हुए उपचुनाव में दोपहर एक बजे तक 43,242 मतदाताओं में से 67.92 प्रतिशत ने मताधिकार का प्रयोग किया। भारी सुरक्षा और कोविड-19 प्रोटोकॉल के सख्ती से पालन के साथ उपचुनाव में मतदान जारी है।

निर्वाचन अधिकारियों ने बताया कि कोहिमा जिले की सदर्न अंगामी-1 सीट पर 57.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है जबकि किफिरे जिले की पुंगरो किफिरे सीट पर 78.75 फीसदी लोगों ने अपना वोट डाला। दोनों सीटों पर सुबह छह बजे मतदान शुरू हुआ था।

उन्होंने बताया कि दोनों जगह अबतक किसी तरह की अप्रिय घटना की खबर नहीं है।

इन दो सीटों से कुल आठ उम्मीदवार अपना भाग्य आज़मा रहे हैं। यहां शाम चार बजे तक मतदान होगा।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) अभिजीत सिन्हा ने बताया कि उपचुनाव को सुचारू रूप से कराने के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा कर्मी तैनात किए गए हैं और कोविड-19 सुरक्षा उपायों का पालन किया जा रहा है।

सदर्न अंगामी-1 सीट से तत्कालीन विधानसभा अध्यक्ष विखो-ओ यहोशु विधायक थे, जबकि पुंगरो किफिरे सीट का प्रतिनिधित्व नगा पीपल्स फ्रंट के टी तोरेचु कर रहे थे। दोनों के निधन की वजह से इन सीटों पर उपचुनाव हो रहा है।

सिन्हा ने बताया कि सदर्न अंगामी-1 सीट पर कुल 13,641 लोग 22 मतदान केंद्रों पर अपने मताधिकार का इस्तेमाल कर सकेंगे जबकि पुंगरो किफिरे सीट पर 29,601 मतदाता पंजीकृत हैं जो 23 मतदान केंद्रों पर वोट डाल सकेंगे।

उन्होंने बताया कि सदर्न अंगामी-1 में 50 फीसदी से ज्यादा और पुंगरो किफिरे में 40 प्रतिशत मतदान केंद्रों की पहचान संवेदनशील और अति संवेदनशील के तौर पर की गई है।

सीईओ ने कहा कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित कराने के लिए सभी मतदान केंद्रों की वीडियो रिकॉर्डिंग हो रही है और इंटरनेट पर प्रसारण किया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि मतदाताओं की थर्मल जांच, उन्हें मास्क, सैनेटाइजर और दस्ताने मुहैया कराने जैसै उपाय किए गए है। साथ में एक-दूसरे से दूरी बनाए रखना भी सुनिश्चित किया गया है।

दक्षिणी अंगामी-1 सीट से सत्तारूढ नेशनलिस्ट डेमोक्रेटिक प्रोग्रेसिव पार्टी (एनडीपीपी) के उम्मीदवार मेडो यहोखा, विपक्षी एनपीएफ के किकोवि किरहा तथा निर्दलीय प्रत्याशी एस पीटर जशुमो मैदान में हैं।

वहीं पुंगरो किफिरे सीट से पांच उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे हैं, जिनमें कांग्रेस के खासेओ अनर, भाजपा के लिरिमोंग संगतम और निर्दलीय के शेल्लुमथोंग, टी यांगसेओ संगतम और के यिमचुंगर शामिल हैं।

Web Title: Nagaland by-election: 67.92 percent polling in two assembly seats till 1 pm

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे