लाइव न्यूज़ :

नड्डा ने सपा समेत विपक्षी दलों पर साधा निशाना, उप्र विधानसभा चुनाव में जीत का किया दावा

By भाषा | Updated: December 11, 2021 17:47 IST

Open in App

मेरठ (उप्र), 11 दिसंबर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा ने शनिवार को समाजवादी पार्टी (सपा) समेत सभी विपक्षी दलों पर निशाना साधा और दावा किया कि भाजपा उत्तर प्रदेश में होने वाले अगले विधानसभा चुनाव में जबरदस्त जीत हासिल करेगी।

नड्डा ने यहां सुभारती विश्वविद्यालय ग्राउंड में आयोजित पश्चिम क्षेत्र के बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि यह नई सपा नहीं है बल्कि वही पुरानी सपा है। उन्होंने मुजफ्फरनगर दंगे और कवाल कांड की चर्चा की।

उन्होंने कैराना पलायन के मुद्दे को भी उठाया और कहा कि पहले राज्य में आये दिन दंगे होते थे लेकिन अब शांति का माहौल कायम है।

उन्होंने किसानों के मुद्दे पर विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की सरकार में 20 चीनी मिल बंद हुई थीं जबकि सपा के शासनकाल में 11 चीनी मिल बंद हुई थीं। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने बंद चीनी मिलों को खोलने का काम किया हैं।

नड्डा ने कहा, ‘‘आज प्रदेश में योगी सरकार ने गन्ना किसानों को रिकॉर्ड भुगतान किया है। गन्ना हमारा है और (मोहम्मद अली) जिन्ना उनका है। हम गन्ना पर चुनाव लड़कर जीतेंगे और हम जिन्ना मानसिकता का भी पर्दाफाश करेंगे।’’

गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कुछ दिन पहले हरदोई में एक भाषण में कहा था, ‘‘सरदार वल्लभ भाई पटेल, महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और (मोहम्मद अली) जिन्ना ने पढ़ाई की और बैरिस्टर बने तथा भारत की आजादी के लिए किसी भी संघर्ष से पीछे नहीं हटे।"

भाजपा अध्यक्ष ने कहा, ‘‘स्वामीनाथन रिपोर्ट में कहा गया था कि लागत का डेढ़ गुना किसानों को मिलना चाहिए, लेकिन कांग्रेस की सरकार ने ऐसा नहीं किया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किसानों को लागत का डेढ़ गुना न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) देने का काम किया।’’

उन्होंने कहा कि पहले यूरिया लेने के लिए किसानों पर लाठीचार्ज होता था फिर भी उन्हें यूरिया नहीं मिलता था। उन्होंने कहा कि लेकिन आज यूरिया को ‘नीम कोटेड’ करने का काम प्रधानमंत्री मोदी ने किया ताकि यूरिया की कालाबाजारी न हो सके और किसानों को आसानी से मिल सके।

नड्डा ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री मोदी ने अभी तीन कृषि कानून वापस लिए हैं। दम भरने के लिए कई लोग खुद को किसान नेता कह रहे हैं लेकिन किसानों के लिए जो काम मोदी ने किया, वह किसी और ने कभी नहीं किया है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ प्रधानमंत्री मोदी की दृढ़ इच्छाशक्ति थी जो कश्मीर से अनुच्छेद 370 को हटा दिया। किसी भी मुस्लिम देश में ‘तीन तलाक’ नहीं है। भारत के उच्चतम न्यायालय ने भी कहा था कि तीन तलाक समाप्त करो लेकिन पहले की सरकारों ने यह काम नहीं किया।’’

नड्डा ने कहा कि जब कोरोना महामारी आयी तब अमेरिका जैसा देश भी तय नहीं कर पाया कि जान बचाए या मंदी से बचे लेकिन प्रधानमंत्री ने लोगों की जान भी बचाई और जहान भी बचाया।

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे यहां एक नेता है जो कह रहे थे कि यह मोदी का टीका है, यह भाजपा टीका है, इसे मत लगाना, आज मैं उनसे पूछता हूं कि कैसा लगा मोदी का टीका, जल्द ही तुम्हारी ‘लाल टोपी’ भी ‘केसरिया’ होने वाली है।’’ उन्होंने परिवारवाद को लेकर भी विपक्ष पर साधते हुए कहा, ‘‘कुछ पार्टियों में किसी पद पर जाने के लिए भतीजा होना जरूरी है, बेटा होना आवश्यक है, सभी पार्टियां परिवारवाद की पार्टियां बन चुकी हैं बस ताली बजाओं और कोई काम नहीं है।’’

बूथ सम्मेलन में प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, भाजपा की राज्य इकाई के अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और कई बड़े पदाधिकारी चुनावी रणनीति पर मंथन करने पहुंचे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्रिकेटसबसे आगे विराट कोहली, 20 बार प्लेयर ऑफ़ द सीरीज पुरस्कार, देखिए लिस्ट में किसे पीछे छोड़ा

ज़रा हटकेShocking Video: तंदूरी रोटी बनाते समय थूक रहा था अहमद, वीडियो वायरल होने पर अरेस्ट

क्राइम अलर्ट4 महिला सहित 9 अरेस्ट, घर में सेक्स रैकेट, 24400 की नकदी, आपतिजनक सामग्री ओर तीन मोटर साइकिल बरामद

क्रिकेटYashasvi Jaiswal maiden century: टेस्ट, टी20 और वनडे में शतक लगाने वाले छठे भारतीय, 111 गेंद में 100 रन

क्रिकेटVIRAT KOHLI IND vs SA 3rd ODI: 3 मैच, 258 गेंद, 305 रन, 12 छक्के और 24 चौके, रांची, रायपुर और विशाखापत्तनम में किंग विराट कोहली का बल्ला

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत