नड्डा ने बूथ अध्यक्ष के साथ मंच साझा किया

By भाषा | Published: December 6, 2020 09:02 PM2020-12-06T21:02:45+5:302020-12-06T21:02:45+5:30

Nadda shared the stage with the booth president | नड्डा ने बूथ अध्यक्ष के साथ मंच साझा किया

नड्डा ने बूथ अध्यक्ष के साथ मंच साझा किया

देहरादून, छह नवंबर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने रविवार को बूथ स्तर के अध्यक्ष के साथ मंच साझा किया और पार्टी का दावा है कि देश के राजनीतिक इतिहास में ऐसा करने वाली भाजपा पहली पार्टी है ।

उत्तराखंड प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष देवेंद्र भसीन ने इसे एक ऐतिहासिक घटना बताते हुए कहा कि पहली बार देश की किसी राजनीतिक पार्टी के अध्यक्ष ने बूथ स्तर के कार्यकर्ता के साथ मंच साझा किया है ।

भाजपा अध्यक्ष यहां शास्त्री नगर कांवली बूथ समिति के कार्यक्रम में सहभागिता की और प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के अलावा ज़िला अध्यक्ष सीता राम भट्ट, मंडल अध्यक्ष विजेंद्र थपलियाल और बूथ अध्यक्ष सोनिया वर्मा के साथ मंच साझा किया । इस दौरान बैठक की अध्यक्षता भी बूथ अध्यक्ष सोनिया ने की ।

नड्डा चार दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर हैं और पार्टी की विभिन्न संगठनात्मक बैठकें ले रहे हैं । इसी दौरान उन्होंने शाम को यहां बूथ समिति की बैठक में हिस्सा लिया ।

बूथ समिति की बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष नड्डा ने कहा, ‘‘भाजपा वैचारिक आधार पर कार्य करने वाली पार्टी है और अन्य दलों की तरह हमारी पार्टी वर्ग, जाति और धर्म की राजनीति नही करती ।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम सामाजिक समरसता से काम करते है। मतदाता को घर से मतदान केंद्र तक लाने का महत्वपूर्ण काम बूथ कमेटी करती है । बूथ महत्वपूर्ण है और अगर बूथ जीत लिया तो चुनाव जीत लिया ।’’

भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि जहां अन्य सभी दल परिवार तक सीमित हो गये हैं वहीं उनकी पार्टी स्वयं में परिवार है। उन्होंने कहा, ' यह हमारी ही पार्टी में देखा जा सकता है कि बूथ का कार्यकर्ता उच्च पद तक जा सकता है और यही हमारी पार्टी की ताकत है । मंच पर अगर राष्ट्रीय अध्यक्ष का काम नही है तो वह भी नीचे बैठकर बूथ अध्यक्ष की बात सुनने की क्षमता रखता है, यह हमारी पार्टी की विशेषता है ।'

उन्होंने कहा कि कैडर बूथ की ही संरचना से बनता है और यह छोटी बात नही है कि इस बूथ की अध्यक्ष एक महिला है । उन्होंने कहा कि यह भाजपा में ही दिखता है कि देश की 50 फीसदी आबादी महिलाओं को उनका प्रतिनिधित्व देती है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nadda shared the stage with the booth president

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे