मुजफ्फरपुरः सास और दमाद में हुआ प्यार, दोनों ने भागकर रचा ली शादी, पुलिस ने भेजा जेल

By एस पी सिन्हा | Updated: July 2, 2021 20:10 IST2021-07-02T20:09:08+5:302021-07-02T20:10:12+5:30

बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के भौराकलां थाना क्षेत्र का मामला है. घर में हंगामा होते देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

Muzaffarpur Love happened mother-in-law and son-in-law both ran away and got married police sent to jail | मुजफ्फरपुरः सास और दमाद में हुआ प्यार, दोनों ने भागकर रचा ली शादी, पुलिस ने भेजा जेल

शादी की खबर फैलते ही परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया.

Highlightsगांव में सास और दामाद की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है.गांव की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी की शादी की थी.शादी करके 10 महीने बाद जबरन घर में आये हैं.

पटनाः बिहार के मुजफ्फरपुर जिले से रिश्ते को शर्मसार कर देने वाली एक घटना सामने आई है, जहां एक सास ने अपने ही दामाद से शादी रचा ली.

 

इस शादी की खबर फैलते ही परिवार के लोगों में हड़कंप मच गया. यह शादी चर्चा का विषय बन गया है. सास और दामाद की प्रेम कहानी जंगल की आग की तरह फैल गई है. महिला के पति और उसकी बेटी को जब इस मामले की जानकारी मिली तो घर में खूब बवाल हुआ. प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के भौराकलां थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला ने अपनी बेटी की शादी की थी.

बेटी की शादी के बाद उसे अपने दामाद से प्यार हो गया. इसके बाद दोनों 10 महीने पहले घर से भाग निकले. परिजनों ने उनके फरार होने के बाद किसी तरह कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई. अब 10 महीने बाद दोनों कोर्ट मैरिज करके घर वापस लौटे. इस पर महिला की बेटी ने आपत्ति जताई तो घर में हाईवोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया. घर में हंगामा होते देख किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दी.

इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस भी पहुंच गई. पुलिस ने दोनों को हिरासत में लेकर थाने ले आई. पुलिस के सामने सास और दामाद एक-दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खाने लगे. मामले को बढ़ता देख पुलिस ने दोनों का शांतिभंग के आरोप में चालान कर दिया.

फिलहाल गांव में सास और दामाद की शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. गांव में तरह-तरह की चर्चाएं होने से परिवार के लोगों ने दोनों से किनारा कर लिया है. भौराकलां थानाध्यक्ष ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी एक सास ने अपने दामाद से शादी रचा ली है. वह शादी करके 10 महीने बाद जबरन घर में आये हैं.

Web Title: Muzaffarpur Love happened mother-in-law and son-in-law both ran away and got married police sent to jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे