UP Election 2022 First Phase: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान की प्रक्रिया जारी है। यूपी में आज पहले चरण के लिए 58 सीटों पर मतदान किया जा रहा है। इस बीच मुजफ्फरनगर से एक तस्वीर आई जिसमें 105 साल की बुजुर्ग महिला अपना बोट डालने बूथ पहुंची। बुजुर्ग महिला ने कहा कि उसने विकास और सुरक्षा के लिए मतदान किया है।
तस्वीर में महिला को परिवार केसदस्य पकड़े हुए हैं। महिला को बूथ तक ले जाने और ले आने में उनकी मदद की। महिला ने जब अपना वोट डालकर बाहर आ रही थीं तब मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने अपना मतदान राज्य में सुरक्षा और विकास के लिए मतदान किया है।
रिपोर्ट के मुताबिक पहले चरण में सुबह 11 बजे तक 20.03% मतदान हुआ है। 11 जिलों की 58 सीटों पर मतदान जारी है। विभिन्न दलों के 623 प्रत्याशी अपना भाग्य आजमा रहे हैं और इन उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2.28 करोड़ मतदाता आज तय करेंगे। राज्य में सात चरणों में चुनाव होने हैं। अंतिम चरण के लिए वोटिंग 7 मार्च को होगी, जबकि नतीजे 10 मार्च को आएंगे।