कुरान की आयातों के खिलाफ याचिका दायर करने वाले व्यक्ति की मुस्लिम संगठनों ने निंदा की
By भाषा | Updated: March 14, 2021 01:34 IST2021-03-14T01:34:47+5:302021-03-14T01:34:47+5:30

कुरान की आयातों के खिलाफ याचिका दायर करने वाले व्यक्ति की मुस्लिम संगठनों ने निंदा की
श्रीनगर, 13 मार्च कुरान की कुछ आयातों के खिलाफ उच्चतम न्यायालय में याचिका दायर करने वाले वसीम रिजवी की मुस्लिम धार्मिक संस्थाओं के एक संगठन ने शनिवार को निंदा की।
एक दर्जन से अधिक धार्मिक संस्थाओं के संगठन जम्मू-कश्मीर मुताहिदा मजलिस ए उलेमा (एमएमयू) ने कहा कि यह (याचिका दायर किया जाना) मुस्लिमों को उकसाने के लिए जानबूझकर उठाया गया कदम है, ताकि ‘इस्लाम से खौफ’ के एजेंडा को हवा दी जा सके।
एमएमयू ने एक बयान जारी कर कहा, ‘‘इस तरह कि गलत हरकत से रिजवी जैसे लोग सत्ता के करीब जाने की कोशिश करते हैं। कुरान किसी के भी खिलाफ हिंसा या नफरत करना नहीं सिखाती।’’
नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने रिजवी के कदम को घटिया करार दिया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।