मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनावः 47 उम्मीदवार मैदान में, मुख्य मुकाबला टीआरएस, कांग्रेस और भाजपा में, जानें कब है मतदान और मतगणना

By सतीश कुमार सिंह | Published: October 18, 2022 02:35 PM2022-10-18T14:35:33+5:302022-10-18T14:36:38+5:30

Munugode bypoll assembly by-election: तेलंगाना की मुनुगोड़े विधानसभा सीट पर तीन नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए कुल 47 उम्मीदवार मैदान में हैं। नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 17 अक्टूबर थी।

Munugode bypoll assembly by-election 47 candidates nominations TRS, Congress and BJP polling 3 november and counting 6 nov | मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनावः 47 उम्मीदवार मैदान में, मुख्य मुकाबला टीआरएस, कांग्रेस और भाजपा में, जानें कब है मतदान और मतगणना

उपचुनाव के लिए मतगणना छह नवंबर को होगी।

Highlightsभाजपा ने कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को मैदान में उतारा है। कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।उपचुनाव के लिए मतगणना छह नवंबर को होगी।

हैदराबादः मुनुगोड़े विधानसभा क्षेत्र के लिए उपचुनाव में कड़ा मुकाबला होना तय है, क्योंकि नामांकन की जांच के बाद कुल 47 उम्मीदवार मैदान में हैं। शुक्रवार को पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन 130 उम्मीदवारों ने नामांकन किया था। अधिकांश निर्दलीय थे। इनमें से 83 उम्मीदवारों के नामांकन जांच के बाद खारिज कर दिए गए।

उपचुनाव में मुख्य मुकाबला सत्तारूढ तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) और विपक्षी कांग्रेस व भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के बीच होने की संभावना है। भाजपा ने इस सीट से कोमाटिरेड्डी राज गोपाल रेड्डी को मैदान में उतारा है। रेड्डी अगस्त में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए थे।

रेड्डी के इस्तीफे के कारण ही उपचुनाव हो रहा है। वहीं हाल ही में अपना नाम बदलकर भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) करने वाले टीआरएस ने पूर्व विधायक कुसुकुंतला प्रभाकर रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है। कांग्रेस ने पलवई श्रावंती को मैदान में उतारा है। उपचुनाव के लिए मतगणना छह नवंबर को होगी।

तेलंगाना में तीन नवंबर को होने वाले मुनुगोड़े विधानसभा उपचुनाव से पहले कांग्रेस को शनिवार को झटका लगा। पार्टी के नेता पल्ले रवि कुमार गौड़ और उनकी पत्नी कल्याणी राज्य में सत्तारूढ़ दल तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) में शामिल हो गए। उपचुनाव के चलते काफी सरगर्मी है क्योंकि तीन प्रमुख दल - राज्य में सत्तारूढ़ टीआरएस, (राज्य में) विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस- उपचुनाव में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ रही। 

Web Title: Munugode bypoll assembly by-election 47 candidates nominations TRS, Congress and BJP polling 3 november and counting 6 nov

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे