राजस्थान के अलवर में नगर पालिका अधिकारी पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

By भाषा | Published: October 11, 2022 03:11 PM2022-10-11T15:11:14+5:302022-10-11T15:11:14+5:30

Municipality officer arrested red handed taking bribe of five lakh rupees in Rajasthan's Alwar | राजस्थान के अलवर में नगर पालिका अधिकारी पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

राजस्थान के अलवर में नगर पालिका अधिकारी पांच लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जयपुर, 11 अक्टूबर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एक टीम ने मंगलवार को अलवर में नगर पालिका अधिकारी को एक व्यक्ति से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि शिकायतकर्ता ने शिकायत दी थी कि उसकी वैध लाइसेंस एवं निर्माण स्वीकृति प्राप्त करने के बाद निर्मित किये जा रहे भवन/दुकानों को अवैध बताकर निर्माण नहीं तोड़ने एवं उसके पक्ष में रिपोर्ट देने के एवज में नगर पालिका खेडली का अधिशासी अधिकारी किंग पाल सिंह जाट पांच लाख रुपये की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है।

उन्होंने बताया कि शिकायत के सत्यापन के बाद टीम ने मंगलवार को आरोपी अधिकारी किंग पाल सिंह जाट को शिकायतकर्ता से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी तथा पूछताछ जारी है। विभाग आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Municipality officer arrested red handed taking bribe of five lakh rupees in Rajasthan's Alwar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे