निकाय चुनाव: विपक्ष बंगाल के सभी शहरों में तत्काल चुनाव के पक्ष में, टीएमसी चरणबद्ध मतदान की पक्षधर

By भाषा | Published: November 23, 2021 01:11 AM2021-11-23T01:11:19+5:302021-11-23T01:11:19+5:30

Municipal elections: Opposition in favor of immediate elections in all cities of Bengal, TMC favors phased voting | निकाय चुनाव: विपक्ष बंगाल के सभी शहरों में तत्काल चुनाव के पक्ष में, टीएमसी चरणबद्ध मतदान की पक्षधर

निकाय चुनाव: विपक्ष बंगाल के सभी शहरों में तत्काल चुनाव के पक्ष में, टीएमसी चरणबद्ध मतदान की पक्षधर

कोलकाता, 22 नवंबर पश्चिम बंगाल में सभी विपक्षी राजनीतिक दलों ने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान राज्य की सभी नगर पालिकाओं और नगर निगमों में तत्काल मतदान कराने की मांग की, जबकि तृणमूल कांग्रेस ने विभिन्न शहरों और कस्बों में टीकाकरण दर को ध्यान में रखते हुए चरणबद्ध चुनाव कराने की वकालत की।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बैठक में भाजपा और माकपा सहित विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि राज्य सरकार का मतदान को चरणबद्ध तरीके से कराने का पक्ष लेना केवल ''एक बहाना'' है क्योंकि अधिकांश बोर्ड का कार्यकाल महामारी शुरू होने से बहुत पहले समाप्त हो चुका था।

सूत्र ने बताया, हालांकि, तृणमूल कांग्रेस के तपस रॉय ने विपक्ष के दावों को खारिज किया और कहा कि राज्य सरकार ने कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल का पालन करने का फैसला किया है और इसके पीछे कोई अन्य मकसद नहीं है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Municipal elections: Opposition in favor of immediate elections in all cities of Bengal, TMC favors phased voting

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे