Mumbai Weather: मुंबई में अचानक बदला मौसम, ठाणे में धूल भरी आंधी से इमारत क्षतिग्रस्त; सुरक्षित निकाले गए लोग
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: April 5, 2025 10:41 IST2025-04-05T10:29:18+5:302025-04-05T10:41:19+5:30
Mumbai Weather: नगर निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एहतियात के तौर पर छह आवासीय इकाइयों को खाली कराकर सील कर दिया गया है।

Mumbai Weather: मुंबई में अचानक बदला मौसम, ठाणे में धूल भरी आंधी से इमारत क्षतिग्रस्त; सुरक्षित निकाले गए लोग
Mumbai Weather: महाराष्ट्र के ठाणे शहर में धूल भरी आंधी आने से अनधिकृत तौर पर बनाई गई एक ऊंची इमारत क्षतिग्रस्त हो गई जिसके बाद कुछ निवासियों को वहां से सुरक्षित निकाला गया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
ठाणे नगर निगम (टीएमसी) के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि शुक्रवार दोपहर मुंब्रा क्षेत्र में हुई इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। उन्होंने बताया कि तेज हवाओं के कारण ठाकुर पाड़ा में अनधिकृत रूप से बनाई गई सात मंजिला इमारत के दो कमरों की दीवारों में दरारें आ गईं।
#WATCH | Maharashtra: A room located on the terrace of a G+7 building in Thakurpada area of Mumbra, Thane got damaged in a thunderstorm. No injuries/casualties were reported. pic.twitter.com/BB7WQazb5E
— ANI (@ANI) April 4, 2025
तड़वी ने बताया कि अग्निशमन विभाग, आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ और अतिक्रमण विभाग के कर्मचारी बचाव वाहन के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और क्षतिग्रस्त हिस्सों को हटाकर इमारत को गिरने से बचाया। नगर निकाय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि एहतियात के तौर पर छह आवासीय इकाइयों को खाली कराकर सील कर दिया गया है। इसमें कहा गया है कि आंधी के कारण शहर भर में पेड़ गिरने की पांच घटनाएं हुईं और कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।