मुंबई: वीआईपी नंबर देने का वादा करके ठगने वाले तीन लोग धरे गये

By भाषा | Updated: August 5, 2021 20:45 IST2021-08-05T20:45:01+5:302021-08-05T20:45:01+5:30

Mumbai: Three people arrested for duping them by promising to give VIP numbers | मुंबई: वीआईपी नंबर देने का वादा करके ठगने वाले तीन लोग धरे गये

मुंबई: वीआईपी नंबर देने का वादा करके ठगने वाले तीन लोग धरे गये

मुंबई, पांच अगस्त मुंबई पुलिस ने जानी मानी दूरसंचार कंपनियों के वीआईपी मोबाइल नंबर देने का वादा करके कथित रूप से लोगों को ठगने के आरोप में यहां बृहस्पतिवार को तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया।

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उत्तरी क्षेत्र थाने ने संतोष गुप्ता, प्रेसित नार्वेकर और जेन अहमद खान को गिरफ्तार किया।

अधिकारी ने कहा, ‘‘ ये आरोपी व्हाहट्सअप और ई-मेल के जरिए लोगों से संपर्क करते थे और उन्हें आश्वासन देते थे कि उन्हें वीआईपी फोन नंबर मिलेंगे। वे उसके बदले में उनसे लाखों रूपये वसूलते थे।’’

उन्होंने बताया कि हाल में एक आरोपी ने एक व्यक्ति से व्हाहट्सअप पर संपर्क किया और उसने उससे कहा कि वह उसे वीआईपी फोन नंबर दिला सता है। अधिकारी के अनुसार वह व्यक्ति ठग के झांसे में आ गया और उसने उसे तीन लाख रूपये दे दिये लेकिन जब उसे नंबर नहीं मिला तब उसने समता नगर थाने में शिकायत दर्ज करायी।

पुलिस के अनुसार इस ठग के घर पर छापे के दौरान देशी पिस्तौल, नौ गोलियां, दस सिमकार्ड , आठ एटीएम कार्ड मिले।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Three people arrested for duping them by promising to give VIP numbers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे