मुंबई : पबजी खेलने के लिए मां के बैंक खाते से दस लाख रुपये खर्च करने के बाद घर से भाग गया किशोर

By भाषा | Updated: August 27, 2021 20:00 IST2021-08-27T20:00:40+5:302021-08-27T20:00:40+5:30

Mumbai: Teenager ran away from home after spending Rs 10 lakh from mother's bank account to play PUBG | मुंबई : पबजी खेलने के लिए मां के बैंक खाते से दस लाख रुपये खर्च करने के बाद घर से भाग गया किशोर

मुंबई : पबजी खेलने के लिए मां के बैंक खाते से दस लाख रुपये खर्च करने के बाद घर से भाग गया किशोर

पबजी खेलने के लिए ऑनलाइन लेन-देन के माध्यम से कथित तौर पर दस लाख रुपये खर्च करने की खातिर अभिभावकों के डांटने पर जोगेश्वरी इलाके में 16 वर्षीय एक किशोर अपने घर से भाग गया। यह जानकारी शुक्रवार को पुलिस ने दी। एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने भागे हुए किशोर का पता बृहस्पतिवार की दोपहर को अंधेरी (पूर्व) में महाकाली केव्स इलाके में लगाया और उसे उसके माता-पिता के पास भेज दिया। अधिकारी ने बताया कि घटना बुधवार की शाम को प्रकाश में आया जब लड़के के पिता ने एमआईडीसी थाने में उसके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की। जांच के दौरान लड़के के पिता ने पुलिस को बताया कि किशोर पिछले महीने से पबजी का आदी हो गया था और मोबाइल फोन पर खेलते हुए उसने अपनी मां के बैंक खाते से दस लाख रुपये खर्च कर दिए। अधिकारी ने बताया कि जब अभिभावकों को ऑनलाइन लेन-देन के बारे में पता चला तो उन्होंने उसे डांटा जिसके बाद उसने एक पत्र लिखा और घर छोड़कर चला गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Teenager ran away from home after spending Rs 10 lakh from mother's bank account to play PUBG

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :PUBG