मुंबई: किशोरी ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

By भाषा | Updated: January 6, 2021 22:37 IST2021-01-06T22:37:03+5:302021-01-06T22:37:03+5:30

Mumbai: Teenager commits suicide by jumping from 10th floor | मुंबई: किशोरी ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

मुंबई: किशोरी ने 10वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या की

मुंबई, छह जनवरी मुंबई के खार में 16 वर्षीय एक लड़की ने एक इमारत की 10 वीं मंजिल से कथित तौर पर कूदकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि पीड़िता ने मंगलवार दोपहर को खार (पश्चिम) में स्थित एक इमारत से कूदने से पहले व्हाट्सएप पर अपने दोस्त को कथित तौर पर एक संदेश भेजा था।

अधिकारी ने कहा कि लड़की को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया, जबकि उसके घर या उसके सामान से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ।

खार पुलिस थाने के वरिष्ठ निरीक्षक गजानन कांदुले ने बताया कि लड़की व्यवसायियों के एक परिवार से ताल्लुक रखती थी और स्कूल में पढ़ती थी।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में दुर्घटनावश मृत्यु का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Teenager commits suicide by jumping from 10th floor

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे