ठळक मुद्देवरिष्ठ पत्रकार नंदू आर कुलकर्णी का दिल का दौरा पड़ने से यहां एक उपनगरीय अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया।“द स्टेट्समैन” अखबार के मुंबई ब्यूरो चीफ कुलकर्णी 70 साल के थे।
मुंबई, वरिष्ठ पत्रकार नंदू आर कुलकर्णी का दिल का दौरा पड़ने से यहां एक उपनगरीय अस्पताल में मंगलवार को निधन हो गया। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
“द स्टेट्समैन” अखबार के मुंबई ब्यूरो चीफ कुलकर्णी 70 साल के थे।
सूत्रों के अनुसार कुलकर्णी अविवाहित थे और बोरीवली में अकेले रहते थे।
कुलकर्णी ने अपने करियर की शुरूआत 1976 में एक इंटर्न के तौर पर ‘द इंडियन एक्सप्रेस’ से की थी।
कुलकर्णी “द इंडियन एक्सप्रेस” में 16 साल तक रहे। वे 1992 में “द स्टेट्समैन” में ब्यूरो चीफ के तौर पर शामिल हुए थे।