किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी के मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना का बयान दर्ज किया

By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:35 IST2021-12-23T21:35:15+5:302021-12-23T21:35:15+5:30

Mumbai Police records Kangana's statement in connection with her remarks on farmers' agitation | किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी के मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना का बयान दर्ज किया

किसान आंदोलन पर की गई टिप्पणी के मामले में मुंबई पुलिस ने कंगना का बयान दर्ज किया

मुंबई, 23 दिसंबर मुंबई पुलिस ने कंगना रनौत द्वारा किसानों के विरोध प्रदर्शन को “खालिस्तानी” आंदोलन बताने के मामले में, बृहस्पतिवार को एक घंटे से ज्यादा समय तक बॉलीवुड अभिनेत्री का बयान दर्ज किया। एक अधिकारी ने कहा कि रनौत खार पुलिस थाने में पूर्वाह्न 11 बजे पहुंची और दोपहर में वापस गईं।

अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने एक पन्ने से अधिक का बयान दर्ज किया। रनौत के वकील रिजवान सिद्दीकी ने कहा, “उच्च न्यायालय में हमारे मामले की अगली सुनवाई 25 जनवरी को होनी है। हम आश्वस्त हैं कि हमें न्याय मिलेगा।” एक सिख संगठन के सदस्यों ने शिकायत दर्ज कराई थी कि रनौत ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये, किसानों के विरोध प्रदर्शन को (जो अब वापस ले लिया गया है) खालिस्तानी आंदोलन करार दिया था।

इस संबंध में भारतीय दंड संहिता की धारा 295-ए के तहत एक समुदाय की धार्मिक भावनाओं को जानबूझकर चोट पहुंचाने के आरोप में रनौत के विरुद्ध एक प्राथमिकी दर्ज की गई थी। अभिनेत्री ने प्राथमिकी को निरस्त करवाने के लिए उच्च न्यायालय का रुख किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai Police records Kangana's statement in connection with her remarks on farmers' agitation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे