मुंबई के राजीव सिंघल 200 लोगों को होम आइसोलेशन में खिला रहे है खाना, आशा रसोई की मदद से कर रहे सेवा
By दीप्ती कुमारी | Updated: May 3, 2021 13:02 IST2021-05-03T13:02:13+5:302021-05-03T13:02:13+5:30
मुंबई के व्यवसायी ने अपने अनुभव से प्रेरणा लेकर कोरोना संक्रमण के कारण होम आइसोलेशन में बंद लोगों को घर का बना स्वच्छ और स्वादिष्ट खाना पहुंचा रहे हैं ।

राजीव सिंघल (फोटो सोर्स - एएनआई)
मुंबई : देश में कोरोना की दूसरी लहर खतरनाक साबित हो रही है । लोग स्वास्थ्य सुविधाओं और खान-पीने की दिक्कत से जुझ रहे हैं लेकिन ऐसे समय में कई लोग मदद के लिए सामने आ रहे हैं । सोशल मीडिया पर भी लोग ऑक्सीजन, बेड, दवाईयों और खान-पीने की चीजों के लिए एक-दूसरे की मदद कर रहे हैं ।
मुंबई एक व्यवसायी राजीव सिंघल भी उन्हीं लोगों में से एक है, जो कोविड-19 संक्रमित लोगों को होम आइसोलेशन में भोजन पहुंचा रहे हैं । सिंघल ने एएनआई को बताया कि वह प्रतिदिन 200 लोगों को होम आइसोलेशन में दो बार खाना खिला रहे हैं ।
कोविड पॉजिटिव होने पर नहीं मिला था अच्छा खाना
राजीव ने कहा कि पिछले साल कोरोना संक्रमित होने पर मेरे पूरे परिवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था । छुट्टी मिलने पर भी मेरा पूरा परिवार घर में ही आइसोलेट था । इसी दौरान हमें खाने-पीने की काफी दिक्कत हुई थी ।हालांकि हमारे पड़ोसी हमारे लिए खाना भेजते थे लेकिन हमें वह स्वच्छ और स्वादिष्ट नहीं लगता था इसलिए हमने होम आइसोलेशन में लोगों की मदद करने की सोची ताकि उन्हें घर का खाना मिल सके ।
आशा रसोई की ली मदद
सिंघल और उनका पूरा परिवार जब क्वारंटाइन में था तब उन्होंने आशा रसोई की मदद ली थी और उनका खाना उन्हें स्वच्छ और स्वाद में भी सही लगा था इसलिए राजीव ने आशा रसोई की मदद से और लोगों की मदद करने की सोची । तब हमने सोशल मीडिया के माधयम से यह बात लोगों तक पहुंचाई ।
कोरोना संक्रमित लोगों ने भोजन के लिए मुझसे संपर्क किया और हम रजिस्टर्ड लोगों को 14 दिनों तक दो समय का भोजन उपलब्ध करवाते हैं । यदि कोई ज्यादा समय के लिए भोजन सेवा जारी रखना चाहता है तो वे हमें पहले बता देते हैं ।