मुंबई: ब्राजील से आने वालों के लिए संस्थागत पृथकवास जरूरी

By भाषा | Published: March 3, 2021 11:25 PM2021-03-03T23:25:26+5:302021-03-03T23:25:26+5:30

Mumbai: Institutional segregation necessary for those coming from Brazil | मुंबई: ब्राजील से आने वालों के लिए संस्थागत पृथकवास जरूरी

मुंबई: ब्राजील से आने वालों के लिए संस्थागत पृथकवास जरूरी

मुंबई, तीन मार्च बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) ने बुधवार को घोषणा की कि ब्राजील से आने वालों के लिए सात-दिवसीय संस्थागत पृथकवास में रहना अनिवार्य होगा, भले ही यात्रा से पहले कोविड-19 की उनकी रिपोर्ट निगेटिव आयी हो।

बीएमसी ने एक ताजा परिपत्र में, अंतरराष्ट्रीय आगमन के बारे में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नवीनतम दिशानिर्देशों का हवाला देते हुए ब्राजील को पृथकवास के नियमों के तहत देशों की सूची में शामिल किया।

बीएमसी ने कहा कि यह नियम शहर के छत्रपति शिवाजी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचने वाले महाराष्ट्र के यात्रियों के लिए भी लागू होगा।

ब्रिटेन, यूरोप, दक्षिण अफ्रीका और पश्चिम एशिया से आने वाले व्यक्तियों के लिए सात दिनों के संस्थागत पृथकवास और सात दिन का घरेलू पृथकवास पहले से ही अनिवार्य है।

परिपत्र के अनुसार महाराष्ट्र के अलावा अन्य राज्यों के यात्री, जो अपने आगमन के बाद कनेक्टिंग फ्लाइट लेना चाहते हैं, उन्हें उन्हें आगे यात्रा करने की तभी अनुमति दी जाएगी जब हवाई अड्डे पर उनकी आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट निगेटिव आये। ऐसे यात्रियों के बारे में उनके संबंधित राज्यों को सूचना भेजी जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: Institutional segregation necessary for those coming from Brazil

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे