संजय राउत की बढ़ेगी मुश्किल! समन के बावजूद पेश नहीं हुए शिवसेना सांसद तो घर पहुंच गई ईडी की टीम

By विनीत कुमार | Published: July 31, 2022 08:03 AM2022-07-31T08:03:30+5:302022-07-31T08:32:18+5:30

शिवसेना सांसद संजय राउत के मुंबई स्थित घर पर रविवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंच गई। इससे पहले 27 जुलाई को ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन वह नहीं पहुंचे थे।

Mumbai Enforcement Directorate officials at Shiv Sena leader Sanjay Rauts residence | संजय राउत की बढ़ेगी मुश्किल! समन के बावजूद पेश नहीं हुए शिवसेना सांसद तो घर पहुंच गई ईडी की टीम

संजय राउत के घर पहुंची ईडी की टीम (फाइल फोटो)

Highlightsप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम रविवार सुबह शिवसेना सांसद संजय राउत के घर पहुंची।पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच कर रही है ईडी, पहले भी कर चुकी है पूछताछ।ईडी ने समन जारी कर 27 जुलाई को संजय राउत को पेश होने को कहा गया था लेकिन वह नहीं पहुंचे थे।

मुंबई: शिवसेना सांसद संजय राउत की मुश्किलें आने वाले दिनों में और बढ़ सकती हैं। सामने आई जानकारी के अनुसार उनके घर रविवार सुबह प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम पहुंच गई। इससे पहले ईडी की ओर से संजय राउत को समन जारी किए गए थे लेकिन वह पूछताछ के लिए जांच एजेंसी के पास नहीं पहुंचे थे।

माना जा रहा है कि अब ईडी उन्हें हिरासत में भी ले सकती है। संजय राउत के खिलाफ करीब एक हजार करोड़ के पात्रा चॉल जमीन घोटाले से जुड़ी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच चल रही है।


ईडी की ओर से संजय राउत को समन जारी कर धनशोधन के मामले में पूछताछ के लिए 27 जुलाई को पेश होने को कहा गया था। हालांकि राउत संसद सत्र का हवाला देकर एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए थे। सूत्रों के अनुसार राउत के वकील ने लिखित अनुरोध देकर राउत के लिए अगस्त के पहले सप्ताह में पेशी का अनुरोध किया था।   

गौरतलब है कि शिवसेना नेता ने कुछ भी गलत करने से इनकार किया है और आरोप लगाया है कि राजनीतिक प्रतिशोध के तहत उन्हें निशाना बनाया जा रहा है। राउत महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के विश्वासपात्र हैं। पिछले महीने शिवसेना में बगावत की वजह से ठाकरे को मुख्यमंत्री पद छोड़ना पड़ा था। वहीं, ईडी ने राउत से एक जुलाई को लगभग 10 घंटे तक पूछताछ की थी।

वहीं, उससे पहले इसी साल अप्रैल में प्रवर्तन निदेशालय ने राउत की पत्नी वर्षा राउत और उनके दो सहयोगियों की 11.15 करोड़ रुपये से अधिक की संपत्ति कुर्क की थी। इन संपत्तियों में वर्षा राउत के दादर में एक फ्लैट और अलीबाग में किहिम समुद्र तट पर आठ भूखंड शामिल हैं, जो संयुक्त रूप से वर्षा राउत और संजय राउत के करीबी सहयोगी सुजीत पाटकर की पत्नी स्वप्ना पाटकर के पास हैं।

Web Title: Mumbai Enforcement Directorate officials at Shiv Sena leader Sanjay Rauts residence

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे