मुंबई: डीआरआई ने दो रेलवे यात्रियों से 6.25 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया

By भाषा | Updated: November 25, 2020 00:29 IST2020-11-25T00:29:48+5:302020-11-25T00:29:48+5:30

Mumbai: DRI seized gold worth Rs 6.25 crore from two railway passengers | मुंबई: डीआरआई ने दो रेलवे यात्रियों से 6.25 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया

मुंबई: डीआरआई ने दो रेलवे यात्रियों से 6.25 करोड़ रुपये का सोना जब्त किया

मुंबई, 24 नवंबर राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) ने 6.25 करोड़ रुपये की सोने की छड़ों की कथित रूप से तस्करी करने के मामले में बोरीवली स्टेशन से दो यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश से भारत में सोने की तस्करी किये जाने और राजस्थान के भरतपुर के रास्ते कोलकाता से इसे मुंबई लाये जाने का संदेह था।

उन्होंने कहा, ‘‘सोमवार को गोल्डन टेंपल स्पेशल ट्रेन से उतरे दो यात्रियों की तलाशी ली गयी तो उनके पास से 12.02 किलोग्राम सोने की छड़ें एक विशेष रूप से तैयार की गयी जैकेट में छिपी मिलीं जो उन्होंने कमीज के अंदर पहन रखी थी। सोने की अनुमानित कीमत 6.25 करोड़ रुपये है। उन पर सीमाशुल्क अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai: DRI seized gold worth Rs 6.25 crore from two railway passengers

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे