'ऑपरेशन स्वर्ण' से चमकेगी मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मिलेंगी ये नई सुविधाएं

By लोकमत समाचार हिंदी ब्यूरो | Published: February 15, 2018 09:44 PM2018-02-15T21:44:35+5:302018-02-15T21:45:54+5:30

नए लुक वाली राजधानी में कोच की सजावट पर खास इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा वाशरूम में नहाने और हाईजीन का भी ख्याल रखा गया है।

Mumbai Delhi Rajdhani Express revamp with Operation Swarna, here are features | 'ऑपरेशन स्वर्ण' से चमकेगी मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मिलेंगी ये नई सुविधाएं

'ऑपरेशन स्वर्ण' से चमकेगी मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस, मिलेंगी ये नई सुविधाएं

मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस का कायाकल्प किए जाने की तैयारी कर ली गई है। ऑपरेशन स्वर्ण के जरिए 12951/52 में कई नई सुविधाओं के साथ कायाकल्प किया गया है। राजधानी एक्सप्रेस का किराया अन्य ट्रेनों के मुकाबले ज्यादा होता है लेकिन सुविधाओं को लेकर यात्रियों की शिकायत रहती है। इसी का ध्यान रखते हुए रेलवे ने राजधानी ट्रेन में कई नई सुविधाएं जोड़ दी हैं। नए लुक वाली राजधानी में कोच की सजावट पर खास इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा वाशरूम में नहाने और हाईजीन का भी ख्याल रखा गया है।

पश्चिमी रेलवे के प्रमुख प्रवक्ता रविंद्र भाकर ने बयान जारी कर कहा कि 'यात्रियों की सुविधा और उनके अनुभव को आरामदायक बनाने के लिए हमने राजधानी एक्स्प्रेस को पूरी तरह से नया बनाया गया है। न्यू लुक वारी राजधानी ट्रेनों में पैसेज, टॉयलेट और छत पर खास एंटी-ग्राफिटी कोट के डिजाइनर विनेल रैप लगाए गए हैं, जिससे उसकी रंगत पहले से कहीं ज्यादा बेहद हो गई है। टॉयलेट के इंटीरियर पर काफी ध्यान दिया गया है और वॉशरूम में नहाने के लिए सभी हाईजीन इंतजाम किए गए हैं।

मुंबई-दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस की अन्य नई सुविधाएंः-

- उच्च गुणवत्ता वाले आईने और बेहतर कूड़ेदान
- बैठने की साफ-सुथरी जगह
- फर्स्ट एसी कोच में नए डिजाइन के पर्दे
- फर्स्ट एसी कोच में डिजिटल घड़ी जिसमें तापमान और ह्यूमिडिटी का पता चलता है।
- यात्रियों की सुरक्षा से जुड़ी सभी सूचनाओं की नोटिस
- यात्रियों की सुविधा के लिए कोच के अंदर ही कोच नंबर।

इस तरह की सुविधाएं पहले मुंबई अहमदाबाद शताब्दी एक्सप्रेस में लगाई गई हैं। अब पश्चिमी रेलवे ने और अधिक आरामदायक और सुंदर कोच पेश किया है। 6 फरवरी से इस पर काम शुरू कर दिया गया है। 18 मार्च तक इसे पूरा कर लिया जाएगा।

Web Title: Mumbai Delhi Rajdhani Express revamp with Operation Swarna, here are features

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे