मुंबई कांग्रेस ने अर्नब की कथित बातचीत के खिलाफ प्रदर्शन किया

By भाषा | Published: January 22, 2021 07:50 PM2021-01-22T19:50:42+5:302021-01-22T19:50:42+5:30

Mumbai Congress protests against Arnab's alleged talks | मुंबई कांग्रेस ने अर्नब की कथित बातचीत के खिलाफ प्रदर्शन किया

मुंबई कांग्रेस ने अर्नब की कथित बातचीत के खिलाफ प्रदर्शन किया

मुंबई, 22 जनवरी कांग्रेस की मुंबई इकाई ने रिपब्लिक टीवी के प्रधान संपादक अर्नब गोस्वामी की व्हाट्सऐप पर कथित बातचीत को लेकर शुक्रवार को यहां प्रदर्शन किया।

पार्टी ने आरोप लगाया है कि यह कथित बातचीत राष्ट्रीय सुरक्षा और सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन करती है।

नगर कांग्रेस प्रमुख भाई जगताप ने दक्षिण मुंबई के वर्ली स्थित रिपब्लिक टीवी के कार्यालय के पास प्रदर्शन का नेतृत्व किया।

यह कथित बातचीत गोस्वामी और ब्रॉडकास्ट ऑडिएंस रिसर्च कौंसिल (बार्क) के पूर्व प्रमुख पार्थो दासगुप्ता के बीच है तथा यह बालाकोट हवाई हमले से संबद्ध है।

जगताप ने गोस्वामी को भाजपा का पिट्ठू करार देते हुए कहा कि उन्होंने (गोस्वामी ने) सरकारी गोपनीयता कानून का उल्लंघन किया है।

उन्होंने कहा, ‘‘गोस्वामी को संवदेनशील सूचना कैसे प्राप्त हुई, जो सिर्फ पीएमओ(प्रधानमंत्री कार्यालय) और रक्षा मंत्रालय के पास थी? संवेदनशील सूचना का इस्तेमाल उन्होंने अपने टीवी चैनल की टीआरपी बढ़ाने के लिए किया। ’’

उन्होंने सूचना लीक करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai Congress protests against Arnab's alleged talks

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे