लाइव न्यूज़ :

मुंबईः मॉल स्थित अस्पताल में आग की घटना के लिए भाजपा ने बीएमसी के भ्रष्टाचार को जिम्मेदार बताया

By भाषा | Updated: March 26, 2021 18:32 IST

Open in App

मुंबई, 26 मार्च भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने शुक्रवार को आरोप लगाया कि मुंबई के मॉल में स्थित अस्पताल में आग का कारण बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) में व्याप्त भ्रष्टाचार है। घटना में 10 लोगों की मौत हुई है।

अधिकारियों के अनुसार भांडुप इलाके में स्थित ड्रीम्स मॉल इमारत में स्थित सनराइज अस्पताल में आधी रात के कुछ देर बाद आग लग गई। यह अस्पताल चार मंजिला मॉल की सबसे ऊपरी मंजिल पर स्थित है और घटना के समय अस्पताल में 76 मरीज मौजूद थे जिनमें से ज्यादातर कोविड-19 का इलाज करा रहे थे।

फडणवीस ने कहा, ‘‘बीएमसी में भ्रष्टाचार के कारण भांडुप मॉल में ऐसी घटना हुई है। वहां कोविड-19 देखभाल केन्द्र बनाने के पहले दमकल विभाग का 'ऑडिट' क्यों नहीं कराया गया?’’

विधानसभा में विपक्ष के नेता ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मैं कहूंगा कि बंबई उच्च न्यायालय को घटना पर स्वत: संज्ञान लेना चाहिए और इसकी जांच करनी चाहिए। घटना के लिए बीएमसी के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई होनी चाहिए।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के सभी अस्पतालों का दमकल विभाग से ऑडिट कराने का आश्वासन दिया था।

फडणवीस ने कहा, ‘‘इसके बावजूद यह घटना हुई है। इसका मतलब यह है कि सरकार जनता के स्वास्थ्य और उसकी सुरक्षा को लेकर गंभीर नहीं है।’’

गौरतलब है कि बीएमसी फिलहाल शिवसेना के शासन में है और राज्य की एमवीए सरकार का नेतृत्व भी शिवसेना ही कर रही है। गठबंधन में राकांपा और कांग्रेस भी शामिल हैं।

भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि वह शहर के एक मॉल में स्थित अस्पताल में आग लगने के संबंध में बीएमसी के खिलाफ आपराधिक लापरवाही की शिकायत दर्ज कराएंगे।

सोमैया ने कहा कि यह मॉल ‘‘भ्रष्टाचार का साक्षात उदाहरण’’ है।

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘मैं बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के खिलाफ आपराधिक लापरवाही की शिकायत दर्ज कराने जा रहा हूं। इस मॉल के खिलाफ कई शिकायतें की गई लेकिन उसके मालिकों के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई।’’

मनसे महासचिव संदीप देशपांडे ने दावा किया कि इस मॉल ने अभी तक ‘ऑक्यूपेंसी सर्टिफिकेट’ (ओसी) नहीं लिया था और इसकी अग्नि सुरक्षा संबंधी जांच भी अभी पूरी नहीं हुई थी।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, ‘‘मॉल बीएमसी से ओसी मिले बिना चल रहा था। अग्नि सुरक्षा संबंधी जांच भी पूरी नहीं हुई क्योंकि वहां उपलब्ध अग्निशमक प्रणाली असंतोषजनक थी इसलिए दमकल विभाग ने इसे मंजूरी नहीं दी थी।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे हैरानी है इसके बावजूद इस मॉल को कोविड-19 केंद्र बनाने के लिए इस्तेमाल किया गया। इस मॉल में कोरोना वायरस मरीजों के इलाज की मंजूरी देने के लिए स्थानीय वार्ड अधिकारी से पूछताछ और जांच होनी चाहिए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

कारोबारक्या है ‘आपका धन, आपका अधिकार’ अभियान?, 60 दिन में 2,000 करोड़ रुपये की संपत्ति असली मालिकों को लौटाई गई, पीएम मोदी बोले-आंदोलन को और व्यापक बनाएं

भारतवीर सावरकर के नाम पर दिए जाने वाले किसी भी पुरस्कार को स्वीकार नहीं करूंगा?, कांग्रेस सांसद शशि थरूर बोले- मेरी सहमति के बिना मेरे नाम की घोषणा करना गैरजिम्मेदाराना

क्राइम अलर्टहॉरर आंकड़े, 2023 में 15 वर्ष और अधिक उम्र की 1 अरब से अधिक महिलाओं ने बचपन में यौन हिंसा झेली, 60.8 करोड़ अंतरंग साथी की गई हिंसा की शिकार

स्वास्थ्यगर्भवती महिलाओं के पीने के पानी में पीएफएएस की मौजूदगी उनके शिशुओं के लिए घातक: अध्ययन

स्वास्थ्यनागपुर विधानसभा सत्रः 176 खुदरा और 39 थोक विक्रेताओं के लाइसेंस रद्द, मंत्री नरहरि जिरवाल ने कहा-खराब गुणवत्ता वाली दवाओं की बिक्री को लेकर एक्शन

भारत अधिक खबरें

भारतVIDEO: ये अनपढ़ है… लोकसभा में भड़के अखिलेश यादव, देखें वायरल वीडियो

भारतMP: मंत्री प्रतिमा बागरी के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस का प्रदर्शन, नाम पट्ट पर पोती कालिख

भारतआखिर हो क्या रहा है?, सदन से गायब हैं मंत्री, विधायक भास्कर जाधव ने कहा-आजकल तो कुछ भी सूचित नहीं किया जाता

भारतIndiGo Crisis: दिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो संकट पर केंद्र सरकार को लगाई फटकार, पूछा- "ऐसी स्थिति कैसे हुई"

भारतGoa Nightclub Fire: लूथरा ब्रदर्स ने जमानत के लिए दिल्ली कोर्ट में लगाई अर्जी, गिरफ्तारी से बचने के लिए दायर की याचिका