मुंबई स्थित भायखला चिड़ियाघर 15 फरवरी से दोबारा खुलेंगे

By भाषा | Updated: February 12, 2021 21:54 IST2021-02-12T21:54:54+5:302021-02-12T21:54:54+5:30

Mumbai-based Byculla Zoo will reopen from 15 February | मुंबई स्थित भायखला चिड़ियाघर 15 फरवरी से दोबारा खुलेंगे

मुंबई स्थित भायखला चिड़ियाघर 15 फरवरी से दोबारा खुलेंगे

मुंबई, 12 फरवरी मुंबई का वीरमाता जीजाबाई उद्यान एव चिड़ियाघर इस महीने की 15 तारीक से दर्शकों के लिये खुल जाएगा। इसे भायखला चिड़ियाघर के नाम से भी जाना जाता है। बीएमसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी ।

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे बंद कर दिया गया था और करीब एक साल बाद इस उद्यान को दोबारा खोला जायेगा ।

इस चिड़ियाघर में कई तरह के पशु हैं । इनमें हिरण एवं बंदरों से लेकर हाथी और गैंडा आदि शामिल है । इसके अलावा इसमें कई तरह के पक्षी भी हैं । इसे पिछले साल 15 मार्च को बंद कर दिया गया था ।

बृहन्मुंबई महानगर निगम के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मंगलवार से चिड़ियाघर लोगों के लिये खुलेगा । सभी आगंतुकों को कोविड-19 प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जिसमें सामाजिक मेल जोल से दूरी और मास्क लगाना शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Mumbai-based Byculla Zoo will reopen from 15 February

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे