मुंबई की हवा दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित, AQI तेजी से बढ़ा, जानें अपडेट

By आकाश चौरसिया | Published: October 18, 2023 10:23 AM2023-10-18T10:23:11+5:302023-10-18T10:39:00+5:30

मुंबई के उपनगरों की बात करें तो वहां का भी एक्यूआई भी काफी खराब रहा। इस सूची में अंधेरी, मालेगांव, नवी मुंबई जैसे शहर शामिल है, जिनकी स्थिति भी ठीक नहीं है।

Mumbai air is more polluted than delhi aqi also increases fast know latest update | मुंबई की हवा दिल्ली से भी ज्यादा प्रदूषित, AQI तेजी से बढ़ा, जानें अपडेट

फाइल फोटो

Highlightsमुंबई के उपनगरों की बात करें तो वो भी प्रदूषण से नहीं बचेAQI इतना कम कि सांस लेना हुआ मुश्किलसमुद्री हवाओं में भी धूल उड़ रही जिससे स्थिति वर्तमान में काफी ठीक नहीं

मुंबई: मानसून के बाद पहली बार शहर का एयर क्वालिटी इंडेक्स मंगलवार को 113 पर रहा। हालांकि, यह बात भी सामने आई कि यह दिल्ली में एक्यूआई 83 पर ही रहा। साथ ही राजधानी में भी हवा प्रदूषित रही, जिससे लोगों का वातावरण दमघोंटू बना रहा। 

वहीं, मुंबई के उपनगरों की बात करें तो वहां का भी एक्यूआई भी काफी खराब था। इस फेहरिस्त में अंधेरी का एक्यूआई 346, मालेगांव का एक्यूआई 317 और नवी मुंबई का एक्यूआई 317 बना रहा। इनके अलावा बांद्रा-कुलरा कॉम्पलेक्स, बोरीवली, वर्ली, कोलाबा में भी मध्य श्रेणी के अंदर ही रहा। 

वहीं, अभी तक विश्व के शहरों के मुकाबले में दिल्ली को काफी प्रदूषित शहर माना जाता था। एक्यूआई को कार्सिनोजेनिक पार्टिकुलेट मैटर के तौर पर मापा जाता है की जो मुंबई में 2.5 पर रहा। सोमवार को मुंबई में एक्यूआई 115, जबकि दिल्ली में 165 रहा है। 

वहीं, लगातार दूसरे दिन मुंबई की हवा इतनी जहरीली हो गई थी कि सांस लेने भी काफी मुश्किल था। यह समुद्री इलाके के करीब होने की वजह से आमतौर पर तो ठंड हवा चलती है लेकिन एक्यूआई का स्तर बढ़ने से हवा में धूल होने की वजह से मौसम गर्म रहा। 

यह बताते चले कि 201-300 को काफी पूयर एयर क्वालिटी इंडेक्स में गिना जाता है, जबकि 301-400 के मॉडरेट श्रेणी में आता है और  401 से 500 के एक्यूआई को काफी गंभीर माना जाता है। इनके अलावा 51-100 के बीच एक्यूआई को बढ़िया माना जाता है और 101-200 को भी खराब स्थिति में गिना जाता है। 

Web Title: Mumbai air is more polluted than delhi aqi also increases fast know latest update

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे