हाथों पर लगा था कोरोना वाला 'होम क्वारंटाइन' का ठप्पा, लेकिन सरेआम 4 यात्री कर रहे थे ट्रेन में सफर

By पल्लवी कुमारी | Published: March 18, 2020 07:28 PM2020-03-18T19:28:07+5:302020-03-18T19:28:07+5:30

भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 151 हुई (इसमें 25 विदेशी भी शामिल हैं)। जिसमें महाराष्ट्र में 42 लोग हैं। महाराष्ट्र भारत का सबसे ज्यादा कोरोना वायरस संक्रमित राज्य है।

Mumbai 4 passengers with home quarantine stamps on their hands coronavirus were deboarded Train | हाथों पर लगा था कोरोना वाला 'होम क्वारंटाइन' का ठप्पा, लेकिन सरेआम 4 यात्री कर रहे थे ट्रेन में सफर

जर्मनी से आए चारों शख्स ‘होम क्वारंटाइन’ ठप्पा के साथ

Highlightsट्रेन से उतारने के बाद चारों शख्स को पालघर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। पुणे में आज एक 28 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है।

मुंबई: महाराष्ट्र अपने हाथों पर ‘होम क्वारंटाइन’ का ठप्पा लगाए जर्मनी से लौटे चार यात्रियों को बुधवार (18 मार्च) को मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पालघर स्टेशन पर बांद्रा टर्मिनस-दिल्ली गरीबरथ एक्सप्रेस ट्रेन से उतार दिया गया। पश्चिमी रेलवे के एक प्रवक्ता ने बताया कि टिकट परीक्षक और सह-यात्रियों ने उनके हाथों पर मुहर देखने के बाद इसकी सूचना दी तो पालघर स्टेशन पर 12216 गरबरीथ के कोच संख्या जी 4 और जी 5 से चार यात्रियों को उतार दिया गया, जब।

चारों यात्री जर्मनी से आए थे और गुजरात जा रहे थे

 प्रवक्ता ने कहा, वे जर्मनी से आए हूए हैं और सूरत जा रहे थे। अधिकारी ने कहा कि चारों यात्रियों की मुंबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर जांच की गई थी, जहां उन्हें कोरोना वायरस संक्रमित नहीं पाया गया था। उन्हें 14 दिनों के होम क्वारंटाइन की सलाह दी गई थी, जो उनके हाथों पर लगे मोहर से पता चलता है। 

उन्होंने बताया कि ट्रेन से उतारने के बाद उन्हें पालघर के एक सरकारी अस्पताल ले जाया गया। उन्होंने कहा, ‘‘डॉक्टर और स्थानीय अधिकारियों ने उनकी जाँच की और बाद में उन्हें सड़क मार्ग से आगे जाने दिया गया।’’ 

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस संक्रमण के कुल मामले हुए 42

पुणे में 28 वर्षीय एक महिला कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई है। महिला फ्रांस और नीदरलैंड की यात्रा पर गई थी। इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के कुल मामले 42 हो गए हैं। जिला कलेक्टर नवल किशोर राम ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा, ‘‘ महिला 15 मार्च को भारत लौटी थी। उसे 17 मार्च को यहां अस्पताल में भर्ती कराया गया।’’ 

Web Title: Mumbai 4 passengers with home quarantine stamps on their hands coronavirus were deboarded Train

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे