जज के सामने गिड़गिड़ाया बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी, जेल में कुरकुरे, बिस्किट देने की गुहार लगाई

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: June 2, 2023 04:43 PM2023-06-02T16:43:41+5:302023-06-02T16:45:32+5:30

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बाराबंकी अदालत में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्तार ने जज से कहा कि जेल में वह सूखी रोटी खा-खाकर थक चुका है। मुख्तार ने विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने गुहार लगाई कि कुरकुरे, बिस्किट की व्यवस्था कर दी जाए।

Mukhtar Ansari appealed to the judge, demanding crisps, biscuits in jail | जज के सामने गिड़गिड़ाया बाहुबली माफिया मुख्तार अंसारी, जेल में कुरकुरे, बिस्किट देने की गुहार लगाई

मुख्तार अंसारी इस समय यूपी की बांदा जेल में बंद है (फाइल फोटो)

Highlightsजेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की वर्चुअल पेशी हुई बाराबंकी अदालत में शेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव ने सुना मामलामुख्तार अंसारी ने जज से लगाई गुहार, जेल में कुरकुरे, बिस्किट की डिमांड

लखनऊ: यूपी की बांदा जेल में बंद माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के डर से कभी पूर्वांचल कांपा करता था। जेल में रहते हुए उसके एक इशारे पर अधिकारी हर सामान मुहैया कराने के लिए तैयार रहते थे। लेकिन अब उसी मुख्तार अंसारी को बिस्किट और फल के लिए जज से गुहार लगाते हुए गिड़गिड़ाना पड़ रहा है। 

दरअसल बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की बाराबंकी अदालत में  वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान मुख्तार ने जज से कहा कि जेल में वह सूखी रोटी खा-खाकर थक चुका है। मुख्तार ने विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने गुहार लगाई कि जज साबह! जेल में मेरे लिये कुरकुरे-लजीज बिस्कुट के साथ ही खाने पीने का दूसरा सामान और फल की मेरे वकील नसीम हैदर के माध्यम से व्यवस्था करवा दीजिये।

गैंगस्टर एक्ट के तहत दर्ज मुकदमे में बाहुबली मुख्तार अंसारी की एमपी-एमएलए कोर्ट में विशेष सत्र न्यायाधीश कमल कांत श्रीवास्तव के सामने वर्चुअल पेशी हुई थी। मुख्तार अंसारी की डिमांड सुनकर जज कमल कांत श्रीवास्तव अपनी हंसी नहीं रोक पाए। मुख्तार ने कहा कि गैंगस्टर मामले में उसे फंसाया गया है और वह बेगुनाह है।

मुख्तार अंसारी ने सुनवाई के दौरान आगे कहा कि बांदा जेल में उसपर काफी सख्ती हो रही है। एमपी-एमएलए कोर्ट में इस केस पर सुनवाई हो रही थी कि मुख्तार पर  लगी धाराओं को हटाया जाए या नहीं। बहस के बाद जज कमलकांत ने आदेश को सुरक्षित कर लिया और 5 जून को मामले में फैसला आ सकता है।

बता दें कि जिस मुख्तार अंसारी परिवार की कभी पूर्वांचल में तूती बोलती थी वह इस समय कानून के शिकंजे में है। मुख्तार बांदा जेल में सजा काट रहा है। मुख्तार के बड़े भाई अफजाल इस इस समय गाजीपुर जेल में बंद हैं। मुख्तार का बेटा और बहू भी जेल में है। हाल ही में इलाहाबाद हाई कोर्ट की लखनऊ पीठ से मुख्तार अंसारी की बहू निकहत बानो की जमानत याचिका खारिज कर दी।  मुख्तार अंसारी के बेटे विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो को अपने पति से  चित्रकूट जेल में अवैध तरीके से मुलाकात करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। निकहत बानो को जिले की पुलिस अधीक्षक ने रंगे हाथ पकड़ा था। निखत पर गवाहों को धमकाने, रंगदारी वसूलने की साजिश का भी आरोप है।

Web Title: Mukhtar Ansari appealed to the judge, demanding crisps, biscuits in jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे