एमएससी बैंक घोटाला मामला: अजीत पवार, उनकी पत्नी का नाम नहीं आने पर बोले राउत- भाजपा ने ED-CBI का गलत इस्तेमाल किया
By मनाली रस्तोगी | Updated: April 12, 2023 11:23 IST2023-04-12T11:22:30+5:302023-04-12T11:23:30+5:30
एमएससी बैंक घोटाला मामले में चार्जशीट में अजीत पवार और उनकी पत्नी का नाम नहीं आने पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का बयान आया है।

(फोटो क्रेडिट- ANI)
मुंबई: प्रवर्तन निदेशालय ने एमएससी बैंक घोटाला मामले में चार्जशीट पेश की है, जिसमें उसने महाराष्ट्र के पूर्व डिप्टी सीएम और एनसीपी नेता अजीत पवार और उनकी पत्नी से जुड़ी एक कंपनी का नाम लिया है, जबकि पवार और उनकी पत्नी का नाम चार्जशीट में नहीं है। ईडी ने इस मामले में जुलाई 2021 में जरांदेश्वर सहकारी चीनी मिल की जमीन, भवन और मशीनरी समेत 65 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी।
यह मामला 19 अप्रैल को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध है। एमएससी बैंक घोटाला मामले में चार्जशीट में अजीत पवार और उनकी पत्नी का नाम नहीं आने पर उद्धव ठाकरे गुट के नेता संजय राउत का बयान आया है। उन्होंने बुधवार को कहा कि साफ मतलब है कि आपने (भाजपा) ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया। आपने जांच शुरू की, पवार परिवार और उनके रिश्तेदारों को परेशान किया और उनके परिसरों पर छापा मारा।
It clearly means that you (BJP) misused ED and CBI. You started an investigation, harrassed the Pawar family and their relatives and raided their premises. Now you don't find anything against them to name them in the chargesheet. It's clear that ED and CBI were misused in this… pic.twitter.com/cHoEcKRIRx
— ANI (@ANI) April 12, 2023
उन्होंने आगे कहा कि अब आपको चार्जशीट में उनका नाम लेने के लिए उनके खिलाफ कुछ भी नहीं मिलता है। इससे साफ है कि इस मामले में भी ईडी और सीबीआई का गलत इस्तेमाल किया गया।