ओबीसी वर्ग के दो हजार छात्रों को एमपीएससी, एक हजार को यूपीएससी की तैयारी करवाएगी महाराष्ट्र सरकार

By भाषा | Updated: August 7, 2021 15:08 IST2021-08-07T15:08:03+5:302021-08-07T15:08:03+5:30

MPSC to two thousand students of OBC category, Maharashtra government will prepare one thousand for UPSC | ओबीसी वर्ग के दो हजार छात्रों को एमपीएससी, एक हजार को यूपीएससी की तैयारी करवाएगी महाराष्ट्र सरकार

ओबीसी वर्ग के दो हजार छात्रों को एमपीएससी, एक हजार को यूपीएससी की तैयारी करवाएगी महाराष्ट्र सरकार

औरंगाबाद (महाराष्ट्र), सात अगस्त महाराष्ट्र के आपदा प्रबंधन मंत्री विजय वडेट्टीवार ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार ने अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) के 2,000 छात्रों को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा की और 1,000 छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी करवाने का फैसला किया है।

औरंगाबाद में संवाददाताओं से बातचीत में मंत्री ने कहा कि विमानन कंपनियों से प्रत्येक वर्ष 25 छात्रों को पायलट का प्रशिक्षण देने के बारे में भी बात चल रही है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ने महाज्योति (महात्मा ज्योतिबा फुले अनुसंधान एवं प्रशिक्षण संस्थान) के लिए 150 करोड़ रूपये स्वीकृत किए हैं, जिसमें से 40 करोड़ रूपये का वितरण किया जा चुका है।

वडेट्टीवार ने कहा, ‘‘महाज्योति के तहत हम ओबीसी श्रेणी के 2,000 छात्रों को महाराष्ट्र लोक सेवा आयोग (एमपीएससी) परीक्षा की और 1,000 छात्रों को संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) की तैयारी करवाएंगे।’’

उन्होंने बताया कि राज्य सरकार ओबीसी के राजनीतिक आरक्षण की खातिर अदालत में जिन आंकड़ों की जरूरत पड़ सकती है उन्हें जुटाने के लिए अलग से एक आयोग बनाने पर विचार कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MPSC to two thousand students of OBC category, Maharashtra government will prepare one thousand for UPSC

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे