धौलपुर, दो फरवरी, राजस्थान पुलिस ने मंगलवार को पांच हजार के ईनामी बदमाश भोटक उर्फ श्रीराम गुर्जर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए बदमाश पर मध्यप्रदेश के मुरैना जिला पुलिस की ओर से पांच हजार का ईनाम घोषित है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।
पुलिस अधीक्षक केसर सिंह शेखावत ने बताया कि बदमाश की गतिविधियों की सूचना पर मंगलवार को हाऊसिंग बोर्ड पुलिस चौकी पर नाकाबंदी कराई गई। उन्होंने बताया कि नाकाबंदी के दौरान पुलिस ने पांच हजार के ईनामी बदमाश भोटक उर्फ श्रीराम गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।