स्पीकर को 10 विपक्षी दलों के सांसदों ने लिखा पत्र, कहा:गाज़ीपुर बॉर्डर पर हालात भारत-पाक सीमा जैसे

By भाषा | Updated: February 4, 2021 23:16 IST2021-02-04T23:16:12+5:302021-02-04T23:16:12+5:30

MPs from 10 opposition parties wrote to the speaker, saying: Things like the Indo-Pak border on the Ghazipur border | स्पीकर को 10 विपक्षी दलों के सांसदों ने लिखा पत्र, कहा:गाज़ीपुर बॉर्डर पर हालात भारत-पाक सीमा जैसे

स्पीकर को 10 विपक्षी दलों के सांसदों ने लिखा पत्र, कहा:गाज़ीपुर बॉर्डर पर हालात भारत-पाक सीमा जैसे

नयी दिल्ली, चार फरवरी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को 10 विपक्षी पार्टियों के सांसदों ने बृहस्पतिवार को पत्र लिखकर कहा कि गाज़ीपुर बॉर्डर पर हालात भारत-पाकिस्तान सीमा जैसे हैं और किसानों की स्थिति जेल के कैदियों जैसी है।

शिअद, द्रमुक, राकांपा और तृणमूल कांग्रेस समेत इन पार्टियों के 15 सांसदों को पुलिस ने आज सुबह गाज़ीपुर बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने नहीं दिया।

दौरे का समन्वय करने वाली शिअद की सांसद हरसिमरत कौर बादल के मुताबिक, नेताओं को बैरिकेड पार करने और प्रदर्शन स्थल जाने की इजाजत नहीं दी गई।

बादल के अलावा, राकांपा की सुप्रिया सुले, द्रमुक की कोनिमोई और तिरूची शिवा, तृणमूल कांग्रेस के सौगत रॉय प्रतिनिधिमंडल में शामिल थे। उनके साथ नेशनल कॉन्फ्रेंस, आरएसपी और आईयूएमएल के सांसद भी थे।

लोकसभा की कार्यवाही के दिनभर के लिए स्थगित होने के बाद सुले और रॉय समेत विपक्षी सांसद बिरला से मिले और उन्हें एक पत्र सौंपा, जिसमें दावा किया गया है कि पुलिस ने उन्हें प्रदर्शनकारी किसानों से मिलने की इजाजत नहीं दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MPs from 10 opposition parties wrote to the speaker, saying: Things like the Indo-Pak border on the Ghazipur border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे