मप्र : लड़की से छेड़छाड़ करने पर पर युवक की डंडों से पिटाई

By भाषा | Updated: September 20, 2021 21:33 IST2021-09-20T21:33:03+5:302021-09-20T21:33:03+5:30

MP: Youth thrashed with sticks for molesting girl | मप्र : लड़की से छेड़छाड़ करने पर पर युवक की डंडों से पिटाई

मप्र : लड़की से छेड़छाड़ करने पर पर युवक की डंडों से पिटाई

रीवा (मप्र), 20 सितंबर जिले में एक लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने पर 28 वर्षीय एक युवक के गले में बेल्ट बांधकर डंडों से उसकी पिटाई कर दी गई। सोमवार को सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा ने बताया कि यह वीडियो रीवा जिले के हनुमना पुलिस थाना अंतर्गत अर्जुनपुर गांव का है।

उन्होंने कहा कि बलदाऊ यादव (28) हाल ही में जेल से छूटकर आया था जिसके खिलाफ भादंवि की धारा 386 एवं 327 के तहत कार्रवाई हुई थी। जेल से रिहा होने के दूसरे दिन ही उसने एक लड़की से छेड़छाड़ की थी।

वर्मा ने कहा, ‘‘इसके बाद लड़की के परिजनों ने बलदाऊ को अगवा किया और पिटाई की। पहले उसके गले में चमड़े की बेल्ट बांधी गई और फिर करीब ढाई मिनट तक उसपर डंडे बरसाए गए।’’

उन्होंने कहा कि आरोपियों ने पिटाई करने का वीडियो भी बनाया, जो बाद में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

वर्मा ने बताया कि घटना के बाद में तीनों आरोपी फरार हो गए, जिनकी पुलिस तलाश कर रही है। उन्होंने कहा कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ हनुमना थाने में मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Youth thrashed with sticks for molesting girl

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे