मप्र : महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर की पड़ोसी के पांच वर्षीय बच्चे की हत्या

By भाषा | Updated: December 15, 2021 23:57 IST2021-12-15T23:57:01+5:302021-12-15T23:57:01+5:30

MP: Woman along with her brother killed a neighbor's five-year-old child | मप्र : महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर की पड़ोसी के पांच वर्षीय बच्चे की हत्या

मप्र : महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर की पड़ोसी के पांच वर्षीय बच्चे की हत्या

भोपाल, 15 दिसंबर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में दो परिवारों के बीच हुए विवाद को लेकर एक परिवार की महिला ने अपने भाई के साथ मिलकर दूसरे परिवार के पांच वर्षीय बच्चे की बुधवार को कथित रूप से गला दबाकर हत्या कर दी।

जहांगीराबाद पुलिस थाना प्रभारी वीरेन्द्र चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि इस मामले में दोनों आरोपियों समरीन एवं उसके छोटे भाई फरजान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

उन्होंने कहा कि ये दोनों परिवार आपस में रिश्तेदार हैं और जमीन को लेकर दोनों परिवारों में रंजिश चल रही थी। इसी रंजिश के चलते इन दोनों भाई-बहनों ने बच्चे फरदीन का उसके जहांगीराबाद थाना इलाके झदा कॉलोनी के घर के बाहर से अपहरण किया और गला दबा कर उसकी हत्या कर दी।

चौहान ने बताया कि उसके बाद दोनों आरोपी उसके शव को बोरे में रखकर शहर के छोला इलाके में ठिकाने लगाने गये थे। लेकिन, लाश को ठिकाने लगाने से पहले ही पुलिस ने उन्हें वहां से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल लिया है।

चौहान ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ भादंसं की धारा 302 (हत्या) के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Woman along with her brother killed a neighbor's five-year-old child

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे