मप्र में सितंबर अंत तक 220 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता होगी : मुख्यमंत्री चौहान

By भाषा | Updated: August 21, 2021 20:31 IST2021-08-21T20:31:38+5:302021-08-21T20:31:38+5:30

MP will have more than 220 metric tonnes of oxygen production capacity by the end of September: Chief Minister Chouhan | मप्र में सितंबर अंत तक 220 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता होगी : मुख्यमंत्री चौहान

मप्र में सितंबर अंत तक 220 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता होगी : मुख्यमंत्री चौहान

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को कहा कि 221 मीट्रिक टन क्षमता के कम से कम 190 आक्सीजन उत्पादन संयंत्र सितंबर माह के अंत में प्रदेश में चालू हो जायेगें। मुख्यमंत्री चौहान ने शनिवार को प्रदेश के 10 अस्पतालों में नव स्थापित ऑक्सीजन संयंत्रों का ऑनलाइन उद्घाटन करते हुए यह बात कही। लगभग साढ़े छह करोड़ रुपये की लागत वाले इन 10 ऑक्सीजन संयंत्र की क्षमता 5500 एलपीएम (लीटर प्रति मिनट) ऑक्सीजन उत्पादन की है। उन्होंने कहा, ‘‘ मार्च तक प्रदेश के किसी भी सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्र नहीं थे। प्रदेश में कम से कम 190 ऑक्सीजन संयंत्र स्थापित किए जा रहे हैं जिसमें से 68 संयंत्र तैयार हो चुके हैं और 65 संयंत्र चालू हो चुके हैं। 221 मीट्रिक टन ऑक्सीजन उत्पन्न करने की क्षमता वाले 190 संयंत्र सितंबर अंत तक चालू हो जायेगें।’’ मुख्यमंत्री ने कहा कि इससे मध्य प्रदेश चिकित्सकीय ऑक्सीजन के उत्पादन में आत्मनिर्भर बनेगा। चौहान ने कहा, ‘‘ कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के दौरान हमने ऑक्सीजन के महत्व को समझा। मध्य प्रदेश और अन्य राज्यों ने बहुत प्रयासों के बाद ऑक्सीजन प्राप्त करने में सफलता हासिल की हालांकि इसमें टैंकरों की उपलब्धता एक बड़ी समस्या थी। इससे कई लोगों की जान बचाई जा सकी।’’ उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है और इससे निपटने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सितंबर अंत तक मध्य प्रदेश में कुल 14,255 ऑक्सीजन बिस्तर उपलब्ध होंगे तथा स्वास्थ्य कर्मचारियों की भर्ती जैसी अन्य व्यवस्थाएं भी की जा रही हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP will have more than 220 metric tonnes of oxygen production capacity by the end of September: Chief Minister Chouhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे