संविदा कर्मियों के साथ जमीन पर बैठे सांसद वरुण गांधी, सुनी शिकायतें

By भाषा | Updated: December 19, 2021 22:54 IST2021-12-19T22:54:48+5:302021-12-19T22:54:48+5:30

MP Varun Gandhi sitting on the ground with contract workers, listened to complaints | संविदा कर्मियों के साथ जमीन पर बैठे सांसद वरुण गांधी, सुनी शिकायतें

संविदा कर्मियों के साथ जमीन पर बैठे सांसद वरुण गांधी, सुनी शिकायतें

पीलीभीत (उत्तर प्रदेश), 19 दिसम्बर पीलीभीत से भाजपा के सांसद वरुण गांधी ने रविवार को संविदा कर्मचारियों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं।

पिछले कुछ समय से अपनी ही पार्टी की सरकार के खिलाफ मुखर वरुण ने यहां संविदा कर्मियों द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की और जमीन पर बैठे कर्मचारियों के साथ खुद भी बैठ गए।

यह कार्यक्रम आशा बहुओं तथा शिक्षामित्रों समेत जिले भर के तमाम विभागों में तैनात संविदा कर्मचारियों की ओर से आयोजित किया गया था। इस कार्यक्रम में संविदा कर्मचारियों ने सांसद वरुण गांधी के समक्ष वेतन और भत्ते समेत कई मुद्दों को सामने रखा।

इससे पहले वरुण ने संविदा कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि कर्मचारियों की समस्याएं सुनने के लिए उनके बीच जाना जरूरी है। इसके बाद सांसद वरुण गांधी तुरंत मंच से उतरकर संविदा कर्मचारियों के बीच जा पहुंचे और एक-एक करके संविदा कर्मचारियों की बात सुनी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP Varun Gandhi sitting on the ground with contract workers, listened to complaints

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे