मप्र : तहसीलदार का रीडर 50,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

By भाषा | Updated: August 12, 2021 19:47 IST2021-08-12T19:47:39+5:302021-08-12T19:47:39+5:30

MP: Tehsildar's reader arrested taking bribe of Rs 50,000 | मप्र : तहसीलदार का रीडर 50,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

मप्र : तहसीलदार का रीडर 50,000 रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार

निवाड़ी (मप्र), 12 अगस्त लोकायुक्त पुलिस ने बृहस्पतिवार को ओरछा के प्रभारी तहसीलदार के रीडर प्रदीप बबेले (58) को मध्यप्रदेश के निवाड़ी जिले में जमीन के नामांतरण के एवज में 50,000 रूपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

उप पुलिस अधीक्षक राजेश खेड़े ने बताया कि रामनगर के एक किसान महेश यादव को उनकी जमीन के नामांतरण पर आयुक्त अदालत के स्थगन आदेश को रिकार्ड में दर्ज करने के एवज में प्रदीप बबेले 50,000 रूपये की रिश्वत मांग रहा था।

उन्होंने कहा कि महेश की शिकायत के बाद लोकायुक्त सागर के दल ने रीडर प्रदीप को रंगे हाथों पकड़ने की रणनीति बनाई और उसी के तहत बृहस्पतिवार को महेश ने उसे तहसील कार्यालय में जैसे ही रिश्वत की राशि 50,000 रूपये दिए, लोकायुक्त टीम ने उसे मौके पर दबोच लिया।

खेड़े ने बताया कि इस संबंध में बबेले के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और विस्तृत जांच जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Tehsildar's reader arrested taking bribe of Rs 50,000

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे