MP: सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री का बेटा बिना मास्क लगाए स्कूटी से निकला, पुलिस ने रोका तो फोन लगाकर बोला- इस सिपाही को बंगले पर बुलाओ

By अनुराग आनंद | Published: April 30, 2020 09:00 PM2020-04-30T21:00:24+5:302020-04-30T21:12:27+5:30

वीडियो में देखा जा सकता है कि पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह का बेटा किसी को फोन लगाता है और एक सिपाही को बंगले पर बुलाने की बात कह रहा है। 

MP: Son of pro-Scindia former minister, got out of scooty without putting on a mask, when the police stopped, he kept calling and said - call this soldier at the bungalow | MP: सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री का बेटा बिना मास्क लगाए स्कूटी से निकला, पुलिस ने रोका तो फोन लगाकर बोला- इस सिपाही को बंगले पर बुलाओ

MP: सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री का बेटा बिना मास्क लगाए स्कूटी से निकला, पुलिस ने रोका तो फोन लगाकर बोला- इस सिपाही को बंगले पर बुलाओ

Highlightsमध्य प्रदेश में आज से फिर भोपाल स्थित मंत्रालय में काम शुरू हो गया है।खंडवा में एक कोरोना पॉजि‍टिव मरीज की मौत हो गई।

भोपाल: देश भर में इन दिनों कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लॉकडाउन लगाया गया है। मध्य प्रदेश में भी कोरोना के मामले में काफी तेजी से वृद्धि हो रही है। ऐसे में लॉकडाउन का पालन कराने के लिए दिन-रात पुलिस के जवान चौक-चौराहा पर अपनी ड्यूटी कर रहे हैं। मध्य प्रदेश से एक वीडियो सामने आया है, जिसमें ज्योतिरादित्य माधवराव सिंधिया समर्थक पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर के बेटे रिपुदमन सिंह पुलिस वालों को धमकी देते नजर आ रहा है। 

पांच मिनट के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वह लड़का किस तरह बार-बार पुलिस वाले को अपना परिचय देकर धमकी देते हुए धौंस जमा रहा है। यही नहीं वीडियो बना रहे एक सिपाही से कहता है कि तू फोटो खींच रहा है, तेरा फोटो मैं खिंचा दूंगा।

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट की मानें तो बुधवार दोपहर पूर्व मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर का बेटा रिपुदमन सिंह हाईवे पर बिना मास्क लगाए एक्टिवा से घूमता नजर आया। इसके बाद पुलिस ने जब इस लड़के को रोका तो वह अपना परिचय देकर पुलिस वालों को डांटने लगा। यही नहीं पुलिस वाले उसे समझाने की कोशिश कर रहे हैं, इसके बावजूद वह सिपाही का नाम पूछकर उसे सबक सिखाने की बात करह रहा है। 

इसके बाद वीडियो में देखा जा सकता है कि वह लड़का किसी को फोन लगाता है और एक सिपाही को बंगले पर बुलाने की बात कह रहा है। 

बता दें कि मध्य प्रदेश में आज से फिर भोपाल स्थित मंत्रालय में काम शुरू हो गया है। खंडवा में एक कोरोना पॉजि‍टिव मरीज की मौत हो गई। भोपाल में 21 मरीजों को छुट्टी दे दी गई है। इंदौर में एक एएसआई की लॉकडाउन में ड्यूटी के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई। 

बता दें कि सेंधवा के नजदीक महाराष्ट्र की ओर से आए मजदूरों को प्रदेश की सीमा पर रोका जा रहा है। गुरुवार सुबह रोके गए मजदूरों ने फोरलेन मार्ग पर चक्का जाम कर दिया। मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीजों की संख्या 2550 के ऊपर पहुंच गई है।

Web Title: MP: Son of pro-Scindia former minister, got out of scooty without putting on a mask, when the police stopped, he kept calling and said - call this soldier at the bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे