मप्र: टीके की दूसरी खुराक लेने वाले लोगों को देशी शराब खरीदने पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट
By भाषा | Updated: November 23, 2021 23:44 IST2021-11-23T23:44:10+5:302021-11-23T23:44:10+5:30

मप्र: टीके की दूसरी खुराक लेने वाले लोगों को देशी शराब खरीदने पर मिलेगी 10 प्रतिशत की छूट
मंदसौर (मप्र), 23 नवंबर मध्य प्रदेश के मंदसौर शहर की तीन शराब की दुकानें 24 नवंबर को कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लगाने वाले लोगों को देशी शराब खरीदने पर 10 प्रतिशत की छूट देंगी। हालांकि, यह छूट केवल एक दिन 24 नवंबर को ही रहेगी।
मध्य प्रदेश में दिसंबर अंत तक 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी नागरिकों को कोविड-रोधी टीके की दोनों खुराक लगाने के लक्ष्य को प्राप्त करने के मद्देनजर 24 नवंबर को टीकाकरण का 6वां महाअभियान है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी है।
वहीं, मन्दसौर के भाजपा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया ने आबकारी विभाग के इस कदम की आलोचना करते हुए कहा कि यह निर्णय लोगों को शराब पीने के लिए प्रोत्साहित करेगा।
जिला आबकारी अधिकारी अनिल सचिन ने बताया, ‘‘कोविड-19 रोधी टीके की दूसरी खुराक लगाने वाले लोगों को 10 प्रतिशत की यह छूट मन्दसौर की तीन देशी शराब विक्रय की दुकानों में दी जाएगी।’’
उन्होंने स्पष्ट किया कि यह छूट रोजाना नहीं रहेगी। यह केवल 24 नवंबर के लिए है और उन्हीं के लिए है जो इस दिन दूसरी खुराक लेंगे।
सचिन ने बताया कि कुछ लोग दूसरा टीका नहीं लगवा रहे हैं। इसलिए हम यह प्रायोगिक तौर पर कर रहे हैं और यदि यह प्रयोग सफल रहा तो इसे अन्य जगहों पर भी किया जाएगा।
वहीं, भाजपा विधायक सिसौदिया ने इस कदम की आलोचना की है। उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘जिला आबकारी अधिकारी ने प्रेस नोट जारी कर शराब पीने वालों को टीके की दूसरी खुराक लगाने पर (शराब) ठेकेदार द्वारा मंदसौर की तीन दुकानों पर 10 प्रतिशन छूट देने की बात कही है। यह नवाचार उचित नहीं है और ना ही यह शासन का निर्णय है। इससे पीने वालों का आकर्षण बढ़ेगा।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।