मप्र: किसान से रिश्वत लेते पकड़ी गई पटवारी

By भाषा | Updated: July 12, 2021 20:47 IST2021-07-12T20:47:36+5:302021-07-12T20:47:36+5:30

MP: Patwari caught taking bribe from farmer | मप्र: किसान से रिश्वत लेते पकड़ी गई पटवारी

मप्र: किसान से रिश्वत लेते पकड़ी गई पटवारी

रतलाम (मप्र), 12 जुलाई लोकायुक्त पुलिस ने सोमवार को मध्य प्रदेश राजस्व विभाग की एक महिला पटवारी को रतलाम जिले के बालाखेड़ी में अपने कार्यालय में एक किसान से कथित रूप से 5,000 रूपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है।

लोकायुक्त पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पटवारी के पद पर तैनात 37 वर्षीय महिला कर्मचारी ने शिकायतकर्ता किसान से अपनी जमीन से जुड़े कुछ दस्तावेज तैयार करने के लिए 10,000 रुपये की मांग की थी। उन्होंने बताया कि पटवारी ने पहले ही किसान से 5,000 रुपये ले लिए थे और पकड़े जाने के दौरान बची हुई रकम ले रही थीं।

अधिकारी ने कहा कि इस संबंध में भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Patwari caught taking bribe from farmer

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे