ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फटने से बच्चे के जबड़े में आई चोट, जाने किन कारणों से होता है फोन ब्लास्ट

By आजाद खान | Published: December 18, 2021 09:52 AM2021-12-18T09:52:55+5:302021-12-18T09:55:43+5:30

सतना जिला में मोबाइल फटने से ऑनलाइन क्लास कर रहे बच्चे को चोट लगी है। घटना के दौरान बच्चा घर पर अकेला था।

mp news online class turned dangerous when a mobile blast while a child taking class injured student sent to jabalpur hospital | ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फटने से बच्चे के जबड़े में आई चोट, जाने किन कारणों से होता है फोन ब्लास्ट

ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फटने से बच्चे के जबड़े में आई चोट, जाने किन कारणों से होता है फोन ब्लास्ट

Highlightsऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फटने से एक बच्चे के घायल होने का मामला सामने आया है।घटना के दौरान बच्चा घर पर अकेला ही था।स्मार्टफोन के ब्लास्ट से बच्चे के जबड़े में चोट आई है जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

भारत: मध्य प्रदेश के सतना जिले में ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल फट का भयानक मामला सामने आया है। रिपोर्ट के आधार पर यह कहा जा रहा है कि यह घटना तब घटी जब 15 वर्षीय छात्र अपना ऑनलाइन क्लास कर रहा था। बच्चे के परिवार वालों का कहना है कि घटना के दौरान वह घर में अकेला था और वे लोग अपने काम पर थे। ऑनलाइन क्लास के दौरान मोबाइल के अचानक फट जाने से बच्चे को चोट लगी है और उसे अस्पताल में भर्ती भी कराया गया है। 

क्या है पूरा मामला

यह घटना सतना जिला मुख्यालय से करीब 35 किलोमीटर दूर चंदकुइया गांव में गुरुवार को घटी है। नागौद पुलिस थाने के निरीक्षक आरपी मिश्रा ने बताया कि दोपहर के वक्त जब य घटना घटी तो बच्चे के घर पर कोई नहीं था। पुलिस का यह भी कहना है कि धमाके में इतनी आवाज हुई थी कि पास में रह रहे लोग बच्चे की चान बचाने दौड़े चले आए। घटना में घायल हुए बच्चे के जबड़े में चोटें आई हैं और उसे तुरंत सतना जिला के अस्पताल में ले जाया गया, जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए जबलपुर रेफर कर दिया गया है। वहीं पुलिस अब स्मार्टफोन ब्लास्ट होने के पीछे क्या हो सकता है कारण, इसका पता लगा रही है।

जाने किन कारणों से हो सकता है स्मार्टफोन में ब्लास्ट

स्मार्टफोन में ब्लास्ट के कई कारण हो सकते हैं। इन में मैन्युफैक्चरिंग डिफेक्ट, बैट्री को होने वाला नुकसान, थर्ड पार्टी (सस्ते/नकली) चार्जर, हद से अधिक चार्जिंग (ओवरनाइट चार्जिंग), प्रोसेसर पर अत्यधिक लोड पड़ना, फोन का लगातार सूर्य की रोशनी में रहना, बैट्री के पानी के संपर्क में आने जैसे कई छोटे बड़े कारण है जिससे आपका स्मार्टफोन ब्लास्ट हो सकता है।

Web Title: mp news online class turned dangerous when a mobile blast while a child taking class injured student sent to jabalpur hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे