सांसद नवनीत राणा 'मातोश्री' के सामने पढ़ेंगी हनुमान चालीसा, महाराष्ट्र की सियासत हुई गर्म
By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 22, 2022 19:50 IST2022-04-22T19:44:13+5:302022-04-22T19:50:36+5:30
अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने अपने विधायक पति रवि राणा के साथ ऐलान किया महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी।

फाइल फोटो
मुंबई: अमरावती से निर्दलीय सांसद नवनीत राणा ने अपने विधायक पति रवि राणा के साथ ऐलान किया है कि वो महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के आवास 'मातोश्री' के बाहर शनिवार को हनुमान चालीसा का पाठ करेंगी।
इसके साथ ही सांसद राणा ने यह भी स्पष्ट किया कि उन्हें चाहे कितनी भी विरोध का सामना करना पड़े लेकिन वो सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा की पाठ जरूर करेंगी।
शुक्रवार को मुंबई पहुंचे राणा पति-पत्नी ने प्रेस कांफ्रेंस करके कहा, "विपक्ष की परवाह किए बिना हम सीएम हाउस यानी मातोश्री के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे।"
इस घोषणा के बाद मुंबई पुलिस ने आनन-फानन में राणा दंपत्ति के खिलाफ निरोधक आदेश जारी कर दिया है। नवनीत राणा के इस घोषणा की शिवसेना की कड़ी आलोचना की है।
विधायक रवि राणा ने प्रेस से बात करते हुए कहा कि सीएम आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ करने से संकट समाप्त हो जाएगा। रवि राणा ने कहा कि शिवसेना ने सत्ता के स्वार्थ में हिंदुत्व को छोड़ दिया है। उन्होंने कहा कि वो मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ केवल इसलिए कर रहे हैं ताकि शिवसेना को हिंदुत्व की याद दिला सकें।
इसके साथ ही राणा ने कहा कि हम मातोश्री के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और इसे करके रहेंगे। निर्दलीय विधायक रवि राणा ने कहा कि अगर आज के दिन दिवंगत शिवसेना प्रमुख बालासाहेब ठाकरे जीवित होते तो इस काम के लिए हमारा स्वागत होता, लेकिन आज ऐसा नहीं हो रहा है।
रवि राणा ने पत्रकारों से कहा कि वो सीएम आवास के सामने हनुमान चालीसा का पाठ करते समय कानून-व्यवस्था का पूरी तरह से पालन करेंगे और उस दौरान मुंबईवासियों को किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होने देंगे।
अपनी बात कहते हुए राणा ने बार-बार बालासाहेब ठाकरे को याद किया और कहा, "अगर उनके विचारों का कोई शिवसैनिक आज होता तो वो भी हमारे साथ आकर हनुमान चालीसा का पाठ करता। मैं यहां बजरंगबली के नाम से आया हूं। शिवसैनिकों ने मुझे मुंबई में पैर नहीं रखने की धमकी दी थी तो अब मैं उन्हें बता रहा हूं कि मैं मुंबई में आ गया हूं।"