मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज शहर का नाम बदलकर हुआ भैरूंदा, सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र में आता है शहर

By रुस्तम राणा | Updated: April 2, 2023 15:48 IST2023-04-02T15:48:36+5:302023-04-02T15:48:36+5:30

भाजपा शासित मध्य प्रदेश सरकार ने 7 दिसंबर 2022 को नसरुल्लागंज का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, जिसके बाद केंद्र ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

MP: Nasrullaganj Town In Sehore District Renamed As Bhairunda After Govt Proposal | मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज शहर का नाम बदलकर हुआ भैरूंदा, सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र में आता है शहर

मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज शहर का नाम बदलकर हुआ भैरूंदा, सीएम शिवराज सिंह चौहान की विधानसभा क्षेत्र में आता है शहर

Highlightsसरकार ने 7 दिसंबर 2022 को नसरुल्लागंज का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा थाजिसके बाद केंद्र ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी नसरुल्लागंज CM शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र में स्थित है, जिसे अब भैरूंदा के नाम से जाना जाएगा

भोपाल: मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के नसरुल्लागंज का नाम बदलकर भैरूंदा कर दिया गया है। रविवार को राज्य सरकार ने इस संबंध में राजपत्र जारी किया है। नसरुल्लागंज का नया नाम राज्य सरकार द्वारा पिछले साल प्रस्ताव भेजे जाने के बाद हुआ है। राज्य की बीजेपी शासित सरकार ने 7 दिसंबर 2022 को नसरुल्लागंज का नाम बदलने का प्रस्ताव केंद्र को भेजा था, जिसके बाद केंद्र ने राज्य सरकार के इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है।

हालांकि इससे पहले ही मुख्यमंत्री चौहान ने 22 फरवरी 2021 को इस शहर का नाम बदलने का ऐलान कर दिया था। राज्य सरकार ने इस संबंध में अधिसूचना भी जारी कर दी है। आपको बता दें कि नसरुल्लागंज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र में स्थित है, जिसे अब भैरूंदा के नाम से जाना जाएगा। कांग्रेस ने राज्य सरकार के इस फैसले पर आपत्ति जताई है। कांग्रेस प्रवक्ता अजय यादव ने कहा है कि सरकार धर्म के आधार पर स्थानों के नाम बदलने की कवायद में जुटी है। 

मध्य प्रदेश सरकार ने पिछले साल फरवरी में होशंगाबाद जिले का नाम बदलकर नर्मदापुरम और इसके बाबई कस्बे का नाम माखन नगर कर दिया था। बाबई प्रसिद्ध कवि माखनलाल चतुर्वेदी की जन्मस्थली है। नवंबर 2021 में, भोपाल के हबीबगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर आदिवासी रानी कमलापति के नाम पर कर दिया गया। प्रदेश भाजपा सचिव रजनीश अग्रवाल ने दावा किया था कि नसरुल्लागंज का नाम बदलना स्थानीय नागरिकों की पुरानी मांग है।

Web Title: MP: Nasrullaganj Town In Sehore District Renamed As Bhairunda After Govt Proposal

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे