मप्र : ग्वालियर में ट्रक से 662 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद

By भाषा | Updated: December 7, 2021 21:21 IST2021-12-07T21:21:55+5:302021-12-07T21:21:55+5:30

MP: More than 662 kg of ganja recovered from truck in Gwalior | मप्र : ग्वालियर में ट्रक से 662 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद

मप्र : ग्वालियर में ट्रक से 662 किलोग्राम से अधिक गांजा बरामद

नीमच (मध्य प्रदेश), सात दिसंबर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने मध्यप्रदेश के ग्वालियर जिले में एक ट्रक से 662 किलोग्राम से अधिक गांजा जब्त किया है। यह जानकारी एक अधिकारी ने मंगलवार को दी है।

नारकोटिक्स उपायुक्त संजय कुमार ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एनसीबी की टीम ने सोमवार-मंगलवार की दरमियानी रात ग्वालियर-आगरा मार्ग पर ट्रक को रोका और जांच के दौरान उसमें से बरामद 662.5 किलोग्राम गांजे को जब्त किया।

उन्होंने कहा कि हालांकि, ट्रक का चालक और हेल्पर वाहन से कूद कर भाग गए।

कुमार ने बताया कि मादक पदार्थ को 135 पैकेटों में चालक के कैबिन के पीछे विशेष रूप से डिजाइन की गई जगह में छुपा कर रखा गया था।

उन्होंने कहा कि ट्रक की तलाशी के दौरान उसमें एक फर्जी नंबर प्लेट भी मिला है।

कुमार ने बताया कि इस मामले में आरोपियों के विरुद्ध स्वापक औषधि एवं मन: प्रभावी पदार्थ अधिनियम (एनडीपीएस कानून) के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: More than 662 kg of ganja recovered from truck in Gwalior

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे