MP Local Body Results: निकाय चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता को पड़ा दिल का दौरा, मौत, निर्दलीय अखिलेश गुप्ता ने केवल 14 वोट से हराया

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 17, 2022 06:52 PM2022-07-17T18:52:55+5:302022-07-17T18:53:45+5:30

MP Local Body Results: हनुमना नगर परिषद में कांग्रेस के 8 सीटें आई हैं और भाजपा 2 सीट पर जीत सकी, जबकि निर्दलीय 5 प्रत्याशी जीते हैं। हरिनारायण गुप्ता हनुमना नगर परिषद में अध्यक्ष के दावेदार भी थे।

MP Local Body Results losing civic polls Congress candidate Harinarayan Gupta suffered heart attack death independent Akhilesh Gupta defeated only 14 votes | MP Local Body Results: निकाय चुनाव में हारने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी हरिनारायण गुप्ता को पड़ा दिल का दौरा, मौत, निर्दलीय अखिलेश गुप्ता ने केवल 14 वोट से हराया

हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

Highlightsहनुमना नगर परिषद के वार्ड-9 से मैदान में थे।निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने केवल 14 मतों से पराजित किया।दोपहर करीब 12 बजे सीने में दर्द हुआ।

MP Local Body Results: मध्य प्रदेश नगरीय निकाय चुनाव में रीवा जिले के हनुमना नगर परिषद से कांग्रेस के टिकट पर पार्षद का चुनाव लड़ने वाले हरिनारायण गुप्ता (45) को चुनाव परिणाम में मिली हार के तुरंत बाद दिल का दौरा पड़ गया, जिससे उनकी मौत हो गई।

वह हनुमना नगर परिषद के वार्ड-9 से मैदान में थे और रविवार को हुई मतगणना में उन्हें निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश गुप्ता ने केवल 14 मतों से पराजित किया। अनुविभागीय अधिकारी पुलिस (एसडीओपी) नवीन दुबे ने बताया, ‘‘हरिनारायण आज सुबह मतगणना स्थल पर थे। उन्हें दोपहर करीब 12 बजे सीने में दर्द हुआ।

इसके बाद उन्हें तुरंत हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।’’ ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी (बीएमओ) एम मंसूरी ने बताया कि दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हुई। वहीं, कांग्रेस के रीवा जिला अध्यक्ष त्रियुगीनारायण शुक्ल भगत ने बताया, ‘‘हरिनारायण हनुमना में चुनाव का नेतृत्व कर रहे थे।

हनुमना नगर परिषद में कांग्रेस के 8 सीटें आई हैं और भाजपा 2 सीट पर जीत सकी, जबकि निर्दलीय 5 प्रत्याशी जीते हैं। हरिनारायण हनुमना नगर परिषद में अध्यक्ष के दावेदार भी थे। दुखद है मतगणना स्थल पर उन्हें दिल का दौरा आ गया।’’ उन्होंने कहा कि हरिनारायण ने पूरे चुनाव में जमकर मेहनत की थी और खूब प्रचार-प्रसार किया था।

इस वजह से जीत के लिए पूरी तरह से आश्वस्त थे। सुबह लगभग साढ़े 10 बजे मतगणना स्थल पर गए। उन्होंने बताया कि उस दौरान मतगणना चल रही थी, लेकिन निर्दलीय प्रत्याशी अखिलेश ने 14 मतों से हरिनारायण को पराजित कर दिया।

भगत ने बताया कि इसकी खबर आने के बाद उन्हें सीने में तेज दर्द होने लगा और लगभग साढ़े 12 बजे हरिनारायण को हनुमना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। उन्होंने कहा कि हरिनारायण कांग्रेस पार्टी हनुमना के मंडलम अध्यक्ष भी थे। 

Web Title: MP Local Body Results losing civic polls Congress candidate Harinarayan Gupta suffered heart attack death independent Akhilesh Gupta defeated only 14 votes

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे