मप्र : हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये जीतेंद्र कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
By भाषा | Updated: December 12, 2021 18:32 IST2021-12-12T18:32:43+5:302021-12-12T18:32:43+5:30

मप्र : हेलीकॉप्टर हादसे में मारे गये जीतेंद्र कुमार का पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार
सीहोर (मप्र),12 दिसंबर तमिलनाडु में हेलीकॉप्टर दुर्घटना का शिकार हुए नायक जितेंद्र कुमार (32) का रविवार को मध्यप्रदेश के सीहोर जिले में स्थित उनके पैतृक गांव धामंदा के श्मशानघाट में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।
तमिलनाडु के कुन्नूर के समीप बुधवार को सेना के एमआई17वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण भारत के पहले प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी मधुलिका रावत, नायक जितेंद्र कुमार और 10 अन्य रक्षा कर्मियों की मौत हो गई थी। वह रावत के निजी सुरक्षा अधिकारियों (पीएसओ) में से एक थे।
कुमार की चिता को उनके डेढ़ वर्षीय बेटे चैतन्य ने अपने चाचा की गोद में बैठकर मुखाग्नि दी जिसके बाद उनका पार्थिव देह पंचतत्व में विलीन हो गया।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कुमार के पार्थिव देह पर रविवार दोपहर उनके गांव पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की।
चौहान ने ऐलान किया, ‘‘शहीद के परिवार को सम्मान निधि के तौर पर एक करोड़़ रुपया दिया जाएगा और उनकी पत्नी सुनीता को शासकीय सेवा में लेंगे। कुमार के बच्चों की शिक्षा की भी राज्य सरकार व्यवस्था करेगी।’’
उन्होंने कहा कि इसके अलावा एक स्कूल का नाम अमर शहीद जितेंद्र कुमार के नाम पर होगा और धामंदा गांव में शहीद की स्मृति में स्मारक बनेगा।
चौहान ने कहा, ‘‘अमर शहीद जितेंद्र कुमार धामंदा ही नहीं, बल्कि मध्यप्रदेश और पूरे देश के गौरव हैं।’’
उन्होंने कुमार के धामंदा गांव निवास पर पहुंचकर उनके पिताजी शिवनारायण वर्मा, माताजी धापी बाई और उनकी पत्नी सुनीता एवं परिजनों से भेंटकर सांत्वना भी दी।
चौहान ने कहा, ‘‘दु:ख की इस घड़ी में मैं और पूरा मध्यप्रदेश शोकाकुल परिवार के साथ है।’’
इससे पहले, कुमार की अंतिम यात्रा में उमड़े लोगों के हुजूम ने ‘भारत माता की जय’, ‘वंदे मातरम’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा, जितेंद्र कुमार का नाम रहेगा’ और ‘जितेन्द्र कुमार अमर रहें’ जैसे नारे लगाकर अपने प्रिय सैनिक को अंतिम विदाई दी।
सेना में 2011 में शामिल हुए कुमार ने 2014 में सुनीता से शादी की थी और उनके दो बच्चे हैं, जिनमें चार साल की बेटी श्रव्य और डेढ़ साल का बेटा चैतन्य शामिल हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।