MP Ki Taja Khabar: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का हुआ आपातकालीन ऑपरेशन, स्थिति बेहतर

By भाषा | Published: June 15, 2020 05:32 AM2020-06-15T05:32:06+5:302020-06-15T05:32:06+5:30

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के मेदांता अस्पताल जाकर टंडन का हाल जाना।

MP Ki Taja Khabar: Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon's emergency operation, situation better | MP Ki Taja Khabar: मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन का हुआ आपातकालीन ऑपरेशन, स्थिति बेहतर

लालजी टंडन (File Photo)

Highlightsराज्यपाल लालजी टंडन को आईसीयू में रखा गया है, जहां उनकी हालत स्थिर है। अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 85 वर्षीय टंडन को गत 11 जून की सुबह सांस की दिक्कत के बाद लालजी टंडण को भर्ती कराया गया था।

लखनऊसांस की दिक्कत तथा अन्य परेशानियों की वजह से लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती किए गए मध्य प्रदेश के राज्यपाल लालजी टंडन की हालत अब बेहतर है। मेदांता अस्पताल के निदेशक डॉक्टर राकेश कपूर ने रविवार को बताया कि शनिवार को भर्ती किए गए टंडन की हालत अब बेहतर है। उन्हें आईसीयू में रखा गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अस्पताल जाकर टंडन का हाल लिया। अस्पताल द्वारा जारी बुलेटिन के मुताबिक 85 वर्षीय टंडन को गत 11 जून की सुबह साँस की दिक्कत, मूत्र संक्रमण और बुखार की शिकायत पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

एहतियातन करायी गयी स्वास्थ्य सम्बन्धी जांचों के दौरान उनके लिवर में भी दिक्कत पायी गयी जिसके लिए उनका एक सीटी गाइडेड प्रोसीजर किया गया जिसके बाद पेट में रक्त का स्राव बढ़ जाने के कारण उनका आपातकालीन ऑपरेशन किया गया। बुलेटिन के अनुसार ऑपरेशन के बाद टंडन को आईसीयू में विशेषज्ञों की निगरानी में रखा गया है।

विशेषज्ञों द्वारा परीक्षण एवं सुचारु इलाज के बाद उनके बुखार और मूत्र संक्रमण की परेशानी में काफी सुधार हुआ है। भर्ती करते समय उनकी कोविड-19 की रिपोर्ट नेगिटिव थी। पूरी तरह ठीक होने पर उन्हें अस्पताल से छुट्टी देने का फैसला किया जाएगा। 

Web Title: MP Ki Taja Khabar: Madhya Pradesh Governor Lalji Tandon's emergency operation, situation better

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे