मप्र : दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, 20 घायल

By भाषा | Published: December 5, 2021 03:18 PM2021-12-05T15:18:38+5:302021-12-05T15:18:38+5:30

MP: Five killed, 20 injured in two separate road accidents | मप्र : दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, 20 घायल

मप्र : दो अलग-अलग सड़क हादसों में पांच लोगों की मौत, 20 घायल

राजगढ़/पन्ना (मप्र), पांच दिसंबर मध्यप्रदेश के राजगढ़ और पन्ना जिलों में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक ये दोनों हादसे शनिवार शाम को हुए।

खिलचीपुर पुलिस थाना प्रभारी प्रदीप गोलिया ने रविवार को बताया कि राजगढ़ जिले के खिलचीपुर के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्राले ने मोटरसाइकिल सवार को टक्कर मार दी जिसमें मोटरसाइकिल पर सवार दो महिलाओं सहित एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई।

उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोग खिलचीपुर स्थित शनि मंदिर में दर्शन करने के बाद वापस अपने घर जा रहे थे। गोलिया ने बताया कि हादसे के बाद ट्राले को मौके से जब्त कर लिया गया है और इसका चालक फरार हो गया।

वहीं, पन्ना जिलाधिकारी संजय कुमार मिश्रा ने बताया कि पन्ना जिले के किशानगढ़ के पास श्रद्धालुओं से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली के पलटने से इसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई और कम से कम 20 अन्य लोग घायल हो गए। मृतकों में एक महिला और ट्रैक्टर चालक शामिल हैं।

उन्होंने कहा कि घायलों को विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। उन्होंने कहा कि हादसे के वक्त ये लोग छतरपुर जिले के जटाशंकर धाम से अपने घर लौट रहे थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Five killed, 20 injured in two separate road accidents

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे