MP Elections: कब जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची? कमलनाथ ने बताई तारीख

By शिवेन्द्र कुमार राय | Published: October 13, 2023 04:19 PM2023-10-13T16:19:18+5:302023-10-13T16:20:52+5:30

कांग्रेस ने कहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई है और हम 15 अक्टूबर तक अपनी लिस्ट जारी कर देंगे।

MP Elections When will the list of Congress candidates be released? Kamal Nath told the date | MP Elections: कब जारी होगी कांग्रेस उम्मीदवारों की सूची? कमलनाथ ने बताई तारीख

(फाइल फोटो)

Highlightsमध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का घोषणा हो चुकी हैकांग्रेस केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुईउम्मीदवारों की पहली सूची 15 अक्टूबर को आएगी

Madhya pradesh election 2023: मध्यप्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों का घोषणा हो चुकी है। भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की चार सूचियां जारी कर दी हैं। बीजेपी अब तक 136 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर चुकी है। वहीं कांग्रेस ने कहा है कि केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में मध्य प्रदेश की 60 विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई है और  हम 15 अक्टूबर तक अपनी लिस्ट जारी कर देंगे। 

बता दें कि चुनावों को लेकर 13 अक्टूबर को कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी मौजूद रहे। बैठक में मध्य प्रदेश की विधानसभा सीटों पर चर्चा हुई। बैठक के बाद रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि मध्य प्रदेश की जनता बेहद आक्रोशित है, BJP सरकार के कई घोटाले सामने आ रहे हैं। आज ही मध्य प्रदेश में 10 करोड़ का आदिवासी घोटाला सामने आया है। 

वहीं मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक्स पर पोस्ट किया, "मध्य प्रदेश में युवाओं, महिलाओं, दलितों, आदिवासियों व पिछड़े वर्गों को कुछ ही दिनों में न्याय मिलने वाला है। पिछले 18 वर्ष के भाजपाई अन्याय, अत्याचार, भ्रष्टाचारी कुशासन पर पूर्ण विराम लगेगा। इस बार जनता मध्य प्रदेश में पिछले दरवाज़े से अलोकतांत्रिक भाजपा सरकार नहीं बनने देगी। इस बार दग़ाबाज़ों को करारा जवाब मिलेगा। कांग्रेस पार्टी पूर्ण बहुमत की ओर अग्रसर है। आज मध्य प्रदेश के विषय में केंद्रीय चुनाव समिति की महत्वपूर्ण बैठक हुई।"

बता दें कि मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा और मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। भारतीय जनता पार्टी ने कई सांसदों को टिकट दिया है और मंत्रियों को भी मैदान में उतारा है।  केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रह्लाद सिंह पटेल और फग्गन सिंह कुलस्ते तथा पार्टी के कई अन्य सांसदों को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवार बनाए गए हैं। 

Web Title: MP Elections When will the list of Congress candidates be released? Kamal Nath told the date

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे