MP Elections 2023: "मैं भी पीएम की पोती और बेटी हूं उनके साथ अमेठी जाती थी तब...", मध्य प्रदेश की एक चुनावी सभा में बोलीं प्रियंका

By मुकेश मिश्रा | Published: November 9, 2023 08:48 PM2023-11-09T20:48:45+5:302023-11-09T20:55:54+5:30

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा ने मझगांव के बीच मिचकुरिन में जनसभा में कहा, शिवराज सरकार ने 22 हजार घोषणा की होगी लेकिन पूरी केवल 22 पूरी की, भाजपा वाले लाडली बहना से चुनाव जीतेगी क्या?

MP Elections 2023: Priyanka Gandhi Vadra said- I am also the daughter and granddaughter of the PM | MP Elections 2023: "मैं भी पीएम की पोती और बेटी हूं उनके साथ अमेठी जाती थी तब...", मध्य प्रदेश की एक चुनावी सभा में बोलीं प्रियंका

MP Elections 2023: "मैं भी पीएम की पोती और बेटी हूं उनके साथ अमेठी जाती थी तब...", मध्य प्रदेश की एक चुनावी सभा में बोलीं प्रियंका

Highlightsकांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज एमपी के चित्रकूट में हैउन्होंने कहा, शिवराज सरकार ने 22 हजार घोषणा की होगी लेकिन पूरी केवल 22 ही की होगीलाडली बहना योजना को लेकर उन्होंने पूछा- 18 साल से सरकार चला रहे है पहले घोषणा क्यों नहीं की?

सतना: कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी आज एमपी के चित्रकूट में है। उन्होंने मझगांव के बीच मिचकुरिन में जनसभा में कहा, शिवराज सरकार ने 22 हजार घोषणा की होगी लेकिन पूरी केवल 22 ही की होगी, भाजपा वाले लाडली बहना से चुनाव जीतेगी क्या? 18 साल से सरकार चला रहे है। पहले घोषणा क्यों नहीं की? प्रियंका विंध्य क्षेत्र के चित्रकूट से कांग्रेस प्रत्याशी नीलांशु चतुर्वेदी के समर्थन में सभा कर रही हैं। 

सभा मिचकुरिन मे उसी जगह पर हो रही है जहां से भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत की थी। प्रियंका गांधी की सभा विंध्य की 30 विधानसभा सीटों पर प्रभाव डालेगी खासतौर पर सतना की 7 और रीवा की 8 विधानसभा सीटों पर सीधा असर होगा। 

प्रियंका गांधी के भाषण की खास बातें

1- 18 साल से मध्य प्रदेश में भाजपा की सरकार चल रही है इसलिए उनके मन में यह बात बैठ गई है कि हम काम क्यों करें धर्म के नाम पर वह मांग लेंगे आप लोग सोचते हैं धार्मिक इंसान है इसी को वोट देंगे मीडिया को अपने कब्जे में ले रखा है कि केवल हमें ही दिखाएं।

2- यह लोग अडानी अंबानी के हजारों करोड़ से कर्ज माफ करने के लिए कहते हैं।  लेकिन किसानों से कर्ज चुकता करने के लिए कहते हैं। किसान जब आंदोलन कर रहे थे तब इनके एक मंत्री ने किसानों को कुचल दिया बाद में वही मंत्री उनके साथ मंच में बैठा रहा लेकिन यह किसने से मिलने तक नहीं गए। 

3- मैं भी पीएम की पोती और बेटी हूं उनके साथ अमेठी जाती थी तब महिलाएं उन्हें डाटाती थीं कि आपने यह काम क्यों नहीं किया।

प्रियंका की एमपी के लोगों को गारंटी

महिलाओं को हर महीने 1500 रुपये 
किसानों का कर्ज माफ
100 यूनिट बिजली माफ, 200 यूनिट हाफ
पुरानी पेशन लागू
500 रुपये मे गैस सिलेंडर
स्कूली छात्रों को छात्रवृत्ति
MSP की गारंटी
युवाओ को 3000 रुपये बेरोजगारी भत्ता
12 वी तक निशुल्क शिक्षा
प्रतियोगी परीक्षा शुक्ला मे 100% छूट
25 लाख रुपये तक बीम का बीमा
OBC को 27% आरक्षण
जातिगत जनगणना

Web Title: MP Elections 2023: Priyanka Gandhi Vadra said- I am also the daughter and granddaughter of the PM

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे