सांसद ने जयपुर का विश्व धरोहर का दर्जा बनाए रखने के लिए कार्ययोजना बनाने की मांग की

By भाषा | Updated: January 7, 2021 20:46 IST2021-01-07T20:46:06+5:302021-01-07T20:46:06+5:30

MP demands to prepare action plan to maintain Jaipur's World Heritage status | सांसद ने जयपुर का विश्व धरोहर का दर्जा बनाए रखने के लिए कार्ययोजना बनाने की मांग की

सांसद ने जयपुर का विश्व धरोहर का दर्जा बनाए रखने के लिए कार्ययोजना बनाने की मांग की

जयपुर, सात जनवरी सांसद दीया कुमारी ने जयपुर सरकार से मांग की है कि वह जयपुर का विश्व धरोहर का दर्जा बनाये रखने के लिये कार्य योजना बनाए।

सांसद ने इस बारे में बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को पत्र लिखा।

पत्र में उन्होंने कहा कि यूनेस्को ने जो सम्मान जयपुर को दिया है, उसे बनाये रखने के लिये सरकार उचित कदम उठाए।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयपुर के विश्व धरोहर के दर्जे को बनाये रखने के लिये अपनी अध्यक्षता में प्रबुद्ध नागरिकों की एक समिति का गठन करें और एक कार्य योजना बना कर उसे समयबद्ध तरीके से क्रियान्वित कराएं।

दीया कुमारी ने कहा कि परकोटे वाले शहर का संरक्षण राज्य सरकार का दायित्व है, लेकिन राज्य सरकार इसे निभाने में पूरी तरह असफल नजर आ रही है और सड़कों पर आवारा पशु दुर्घटनाओं को निमंत्रण दे रहे हैं।

पूर्व जयपुर राजघराने की सदस्य दीया कुमारी ने कहा कि शहर में पर्यटकों के लिए उचित पार्किंग की सुविधाएं उपलब्ध नहीं है।

उन्होंने कहा कि बाजारों में अवैध पार्किंग पर कोई नियंत्रण नहीं है और चारदीवारी क्षेत्र में अवैध निर्माणों की बाढ़ से जयपुर का विश्व धरोहर दर्जा खतरे में पड़ रहा है।

यूनेस्को ने 2019 में जयपुर शहर को विश्व धरोहर घोषित किया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP demands to prepare action plan to maintain Jaipur's World Heritage status

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे