मप्र : कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, तीन की मौत, तीन घायल

By भाषा | Updated: November 7, 2021 12:26 IST2021-11-07T12:26:19+5:302021-11-07T12:26:19+5:30

MP: Car crushed people sitting on the roadside, three killed, three injured | मप्र : कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, तीन की मौत, तीन घायल

मप्र : कार ने सड़क किनारे बैठे लोगों को कुचला, तीन की मौत, तीन घायल

विदिशा (मप्र), सात नवंबर मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में तेज गति से आ रही एक कार ने सड़क किनारे बैठे छह लोगों को कुचल दिया, जिससे एक बच्चे सहित तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

शमशाबाद पुलिस थाना प्रभारी पंकज गीते ने बताया कि यह घटना विदिशा जिला मुख्यालय से करीब 60 किलोमीटर दूर करमेड़ी-भन्नाखेड़ा गांव के समीप शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि को हुई।

उन्होंने बताया कि जब कार ने इन लोगों को कुचला, तब ये लोग दो मोटरसाइकिलों में हुई भिड़ंत के बाद इनमें सवार कुछ लोगों के घायल होने पर सड़क किनारे बैठे थे।

गीते ने बताया कि इन लोगों को कुचलने के बाद कार चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान नितिन यादव (11), हरनाथ सिंह (40) और गोपाल सिंह (32) के रूप में की गई है।

उन्होंने बताया कि इस हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं, जिनमें से दो लोगों को भोपाल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि तीसरे का नजदीक के ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और अज्ञात वाहन एवं उसके चालक की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MP: Car crushed people sitting on the roadside, three killed, three injured

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे